Lifestyle

बापू को पहले से था मौत का आभास,आखिर वक्त में बोले....

Image credits: Getty

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

30 जनवरी को महात्मा गांधी की  गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये दिन देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में बापू के जीवन का आखिर दिन कैसा रहा ये जानना जरूरी है।
 

Image credits: Getty

मौत से पहले बोले हे राम

बापू को नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को बिड़ला भवन में गोलियों से छलनी कर दिया था। वह गोली लगने से जमीन पर गिर पड़े। उनके आखिरी शब्द हे राम थे। यही कहते हुए प्राण त्याग दिए।
 

Image credits: Getty

आम दिन तरह दिन की शुरुआत

30 जनवरी का दिन भी आम दिन की तरह था। बापू सुबह तीन बजे उठ गए। उन्होंने प्रार्थना की और दो घंटे तक कांग्रेस के भविष्य के बारे पर लिखते रहे फिर सुबह 6 बजे सोने चले गए।

Image credits: Getty

दैनिक दिनचर्या में थे बापू

काम के वक्त उन्होंने नींबू-शहद का पानी पिया। दोबारा उठने पर वह समाचार पत्र पढ़ते रहे। उन्होने तेल की मालिश के बाद स्नाना किया और भोजन में उबली सब्जियां,टमाटर,मूली खाई।

Image credits: Getty

बापू को थी अनहोनी की आशंका

बताया जाता है, बापू को मौत का अंदाजा था वह थोड़े से बैचेन थे लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी से कोई बात नहीं की और शाम को प्रार्थना के लिए चले गए जहां मौत उनका इंतजार कर रही थी।
 

Image credits: Getty

पैर छूने के बहाने मारी गोली

गोडसे ने बापू को तब रोका जब वह प्रार्थना के लिए अंदर जा रहे थे। उसने चरण स्पर्श का नाटक करते हुए उनपर गोलियों की बौछार कर दी। जबतक कोई कुछ समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
 

Image credits: our own

पहली बार प्रार्थना सभा में देरी

बापू हर रोज 5 बजे प्रार्थना सभा में जाते लेकिन सरदार पटेल संग गंभीर विषय पर बैठक में व्यस्त थे। इसलिए वह सवा पांच बजे प्रार्थना सभा के लिए नकिले जहां गोडसे ने उन्हें गोली मार दी।

Image credits: our own

महात्मा गांधी की हत्या से दलह उठी दुनिया

महात्मा गांधी की हत्या का अंदाजा किसी को नहीं थी। हमेशा अहिंसा का साथ देने वाले बापू की भला किसी से क्या दुश्मनी उनके निधन पर भारत नहीं दुनियाभर में शोक मना था। 

Image credits: our own

जब पार्थिव शरीर से हटाया कपड़ा

बिड़ला भवन में गांधी जी के पार्थिव शरीर को कपड़े से ढक कर रखा गया थे लेकिन उनके छोटे बेटे देवदास गांधी ने उसे हटा दिया ताकि आहिंसा के पुजारी के साथ हुई हिंसा पूरी दुनिया देख सके। 

Image credits: our own
Find Next One