सर्दियों में लगेंगी सेक्सी ! स्टाइल करें भूमि पेडनेकर के ब्लाउज डिज़ाइन
lifestyle Jan 29 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
चिकनकारी ब्लाउज़
ये ब्लाउज हाउस ऑफ़ कोटवारा लहंगे का हिस्सा है, इसमें स्पेशल है अंडरबस्ट डिज़ाइन जो इसे एक नया स्पिन देते हैं।
Image credits: our own
Hindi
अंडरवायर ब्लाउज
आजकल अंडरवायर ब्लाउज डिजाइन काफी चलन में है। इसे ब्रांड QBI Official द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का ब्लाउज आपको मार्केट में 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: our own
Hindi
हुक स्टाइल ब्लाउज
शिमर लुक वाले इस ब्लाउज को बैक से हुक स्टाइल दिया गया है। अगर आप ब्रालेट ब्लाउज पहनना चाहती हैं तो सी-थ्रू फैब्रिक वाली साड़ी के साथ पहने, इससे आपको परफेक्ट कॉकटेल लुक मिलेगा।
Image credits: our own
Hindi
जैकेट स्टाइल ब्लाउज
अगर आप ट्रेडिशनल में पॉवर लुक का तड़का डालना चाहती हैं तो ब्लाउज पर जैकेट या केप को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोंसला द्वारा डिजाइन किया गया है
Image credits: our own
Hindi
डीप वी-नेक ब्लाउज
बोल्ड और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इस तरीके का डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर अबू जानी संदीप खोंसला द्वारा डिजाइन किया गया है
Image credits: our own
Hindi
हॉल्टर नेक ब्रालेट ब्लाउज
भूमि ने क्रीम शेड की नेट साड़ी पहनी है। साड़ी के साथ भूमि का ब्लाउज हॉल्टर नेक स्टाइल में है। इस ब्लाउज ने साड़ी के पूरे लुक को ग्लैमरस टच दे दिया है।
Image credits: our own
Hindi
ब्रालेट डीप वी-नेक ब्लाउज
सेक्सी दिखना चाहती हैं तो ब्रालेट डीप वी-नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।भूमि ने इसे लहंगे के साथ पहना हुआ है, लेकिन इस तरह का ब्लाउज आप साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।