Lifestyle

मुड़-मुड़कर देखेंगी सहेलियां,जब पहनेंगी Ananya Panday जैसे Blouse

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन चिकनकरी लहंगे के साथ अनन्या पांडे ने ऑफ शोल्डर प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज टीमअप किया है,जो गॉर्जियस लुक दे रहा है। आप भी चोकर नेकलेस के साथ ऐसी डिजाइन वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन आउटफिट में जान डाल देते हैं। अगर ब्रेस्ट छोटे हैं तो आप भी अनन्या पांडे की तरह लहंगे और साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज पेयर करें। बाजार में ये डिजाइन मिल जाएगी। 

Image credits: insta

वन स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

गर्मी में कंफर्ट-स्टाइल मेंटेन करने के लिए अनन्या पांडे जैसा वन स्ट्रिप ब्लाउज ट्राई करनें। मिनिमल मेकअप और नो जूलरी लुक के साथ ये ब्लाउज डिजाइन शानदार लुक देगा। 

Image credits: insta

क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन

कुछ यूनिक ढूंढ रही हैं तो अनन्या पांडे के क्रॉस नेक ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। हॉल्टर नेक पैर्टन पर ये ब्लाउज लहंगे के साथ गजब का लुक देते हैं। आप इसे स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: our own

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

बस्टियर ऑफ शोल्डर स्ट्रिपलैस ब्लाउज डिजाइन को अनन्या ने प्रिंटेड स्कर्ट के साथ पेयर किया है। हॉट दिखना है तो आप इसे किसी भी प्लेन,सीक्वेन शिमरी वर्क साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

स्काई ब्लू साड़ी के साथ अनन्या पांडे ने पर्ल वर्क ब्रालेट ब्लाउज टीमअप किया है जो सेसी लुक दे रहा है। गर्मी के लिए ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट हैं। मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड लहंगे को हैवी लुक देते हुए अनन्या पांडे ने वी नेक ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं राउंड चांद बालियां फुल एथनिक वाइब दे रही हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: our own

स्वीहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

मिंट मिरर लहंगे को अनन्या पांडे ने स्वीहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन के पहना है। जो परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट कर रहा है। अगर क्लीवेज के साथ रिवीलिंग ब्लाउज चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।

Image credits: our own

Pakistan की 8 खूबसूरत जगह जिन्हें देखकर आप कहेंगे, काश बटवारा ना होता

मिल गया Hania Aamir की खूबसूरती का राज़,बिना पैसा खर्च किए चमकेगी स्किन

लड़के हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Tara Sutaria की 8 साड़ी

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, दिन में दो बार पिएं ये Special चाय