टॉप में हैलीपैड, 5000 करोड़ का घर, ऐसा है अनिल अंबानी का राजमहल
lifestyle May 24 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
अनिल अंबानी का घर
मुकेश अंबानी भले ही एशिया के अमीरों में शुमार हो लेकिन उनके छोटे भाई अनिल अंबानी की शानो शौकत कम नहीं है। अनिल अंबानी का घर किसी राजमहल जैसा है।
Image credits: social media
Hindi
आलीशान बिल्डिंग में रहते हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी मुंबई के एबोड बिल्डिंग में रहते हैं। ये बिल्डंग 16000 वर्ग फुट में बनी आलीशान बिल्डिंग है। यहां की लग्जीरियस सुविधाएं किसी को भी हैरान कर सकती है।
Image credits: social media
Hindi
देश की तीसरी महंगी बिल्डिंग में रहते हैं अनिल अंबानी
करीब 5 हजार करोड़ की कीमत वाली इस बिल्डिंग के टॉप में हैलीपैड की सुविधा उपलब्ध है। माना जाता है कि ये देश की तीसरी महंगी बिल्डिंग है।
Image credits: social media
Hindi
परिवार के साथ राजमहल में रहते हैं अनिल अंबानी
अनिल अंबानी के परिवार में उनकी पत्नी टीना, दो बेटे और बहू रहते हैं। टीना अंबानी परिवार संग की फोटोज सोशल मीडिया में शेयर करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
मां कोकिलाबेन भी रहती हैं अनिल अंबानी के साथ
अनिल अंबानी की मां कोकिलाबेन भी कभी-कभी उनके साथ रहती हैं। टीना अंबानी की कोकिलाबेन के साथ ट्यूनिंग देखने को मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
7 स्टार सुविधाओं से सजा है अनिल अंबानी का घर
अनिल अंबानी के घर में हैलीपैड के साथ ही जिम, स्पा, बड़ा गैराज, गार्डन, टेम्पल मौजूद है। घर के इंटीरियर में ग्लास वार्डरोब,व्हाइट आर्टवर्क वॉल देखने को मिलती है।
Image credits: social media
Hindi
टीना अंबानी का रुतबा है कायम
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो दोनों भाइयों की नेट वर्थ 2.8 अरब डॉलर थी। अलग होने के बाद से अनिल अंबानी को बहुत घाटा हुआ। इस समय टीना अंबानी की नेट वर्थ 2331 करोड़ के करीब है।