ढलती उम्र में बरकरार रहेगी जवानी,कैरी करे Manushi Chhillar जैसे ब्लाउज
lifestyle May 24 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज
फ्रंट डिजाइन को हॉट बनाने के लिए आप मानुषी छिल्लर जैसा प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज चुन सकती हैं। जो पूरे क्लीवेस को कवर कर रहा है।आप इसे लहंगे के साथ टीमअप कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
फ्लोरल प्रिंट पर स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज रिवीलिंग ब्लाउज ना पहने वाली महिलाओं के बेस्ट है। ये गले को खूबसूरत लुक देता है। आप भी साड़ी संग मानुषी छिल्लर ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
व्हाइट लहंगे को मानुषी छिल्लर मे गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है जो सेसी लग रहा है। आप भी वॉर्डरोब में गोल्डन ब्लाउज शामिल करें। जिसे किसी भी अटायर संग पहना जा सकें।
Image credits: pinterest
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
थाई स्लिट साड़ी में मानुषी छिल्लर गॉर्जियस लग रही हैं। अगर कुछ हटकर लुक चाहती हैं तो एक्ट्रेस जैसा ट्यूब ब्लाउज वियर कर सकती हैं। ये आउटफिट को गॉर्जियस लुक देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन
गोल्डन बॉर्डर वाली पिंक साड़ी को मानुषी छिल्लर ने राउंड नेक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है, ऐसा हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज रेडीमेड आप 1 हजार के खरीद सकती हैं। साथ में नो जूलरी लुक खिलेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
हैगिंग ब्लाउज डिजाइन
ब्रालेट पैर्टन पर हैगिंग ब्लाउज डिजाइन भी अच्चा ऑप्शन है। ये शोल्डर को ब्रॉड दिखाने के साथ स्टाइलिश बनाता है। आप मानुषी छिल्लर जैसी नेकलेस के साथ इसे साड़ी-लहंगे संग कैरी करें।
Image credits: pinterest
Hindi
रफल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
क्रीम लेयर्ड साड़ी के साथ ंमानुषी छिल्लर ने रफल स्लीव ब्लाउज कैरी किया है जो आउटफिट में जान डाल रहा है। आप सीक्वेन पैर्टन पर ये ब्लाउज सिलवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
नेटेड ब्लाउज डिजाइन
अगर आप बिल्कुल भी रिवीलिंग नहीं पहनती हैं तो नेट फैब्रिक पर फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज चुनें। ये अटायर को खूबसूरत बनाने के साथ हैवी लुक देता है। रेडीमेड इस पैर्टन के ब्लाउज मिल जाएंगे।