Lifestyle
अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ सिंपल और डीसेंट पहनने का सोच रही हैं तो अंजली अरोड़ा की ये पोल्का मिनी ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसे आप बाद में भी किसी आउटिंग पर यूज कर सकती हैं।
अगर आप इस रक्षाबंधन पर कुछ बहुत ही पार्टी वियर की तलाश में हैं तो ये स्लिट स्कर्ट-टॉप ऑप्शन हो सकती है। ऐसे बेंज कलर काफी एलिंगेट लगते हैं और आप हर जगह सबसे अलग दिखेंगी।
वैसे इस राखी पर आप कुछ इंडो वेस्टर्न भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे कि अंजली अरोड़ा का ये वेस्टर्न शरारा कमाल की चॉइस रहेगी। ये आपको हल्का ट्रेडिशनल लुक भी देगा।
अंजली अरोड़ा का ये लॉन्ग वियर ड्रेस काफी हटकर है। आप लाइट कलर शेड में ऐसा कोई टॉप-स्कर्ट चुनकर उसे डिजाइनर जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं।
अगर आप रक्षाबंधन के दिन पूरी तरह से आउटिंग के मूड में हैं तो आप अंजली अरोड़ा की तरह ऐसा क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस ट्राई कर सकती हैं। ये टीनएजर्स के लिए एवरग्रीन लुक है।
बॉडीकोन ड्रेसेस का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप इस तरह की लॉन्ग, शॉर्ट, नीलेंथ या फिर स्लिट बॉडीकोन ड्रेस भी चुन सकती हैं। ये हमेशा आपको सुंदर लुक देती हैं।
हैंड क्राफ्ट का कल्चर हमेशा से ही रिच रहा है और क्रोशिया कपड़ों के कई लोग दीवाने होते हैं। ऐसे में इस रक्षाबंधन आप चाहें तो ऐसा कुछ क्रोशिया टॉप-स्कर्ट ले सकती हैं।
गर्मीयों में लड़कियों को जंपसूट पहनना काफी पसंद आता है। आप भी अगर लॉन्ग जंपसूट के बोर हो चुकी हैं तो अंजली के जैसा कोई शॉर्ट मिनी जंपसूट चुन सकती हैं।
आपका फ्रेंड्स के साथ कहीं मूवी या पार्टी में जाने का प्लान है तो आप राखी पर ब्रालेट टॉप एंड स्कर्ट चुन सकती हैं। आप इस तरह के आउटफिट को ब्लेजर के साथ पेयर करके सुंदर बना सकती हैं।