Lifestyle

टीनएजर्स रक्षाबंधन पर पहनें Anjali Arora जैसे 10 कूल Western Outfit

Image credits: PTI

पोल्का मिनी ड्रेस

अगर आप रक्षाबंधन पर कुछ सिंपल और डीसेंट पहनने का सोच रही हैं तो अंजली अरोड़ा की ये पोल्का मिनी ड्रेस बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। इसे आप बाद में भी किसी आउटिंग पर यूज कर सकती हैं।

Image credits: PTI

स्लिट स्कर्ट-टॉप

अगर आप इस रक्षाबंधन पर कुछ बहुत ही पार्टी वियर की तलाश में हैं तो ये स्लिट स्कर्ट-टॉप ऑप्शन हो सकती है। ऐसे बेंज कलर काफी एलिंगेट लगते हैं और आप हर जगह सबसे अलग दिखेंगी।

Image credits: PTI

वेस्टर्न शरारा

वैसे इस राखी पर आप कुछ इंडो वेस्टर्न भी ट्राई कर सकती हैं। जैसे कि अंजली अरोड़ा का ये वेस्टर्न शरारा कमाल की चॉइस रहेगी। ये आपको हल्का ट्रेडिशनल लुक भी देगा। 

Image credits: PTI

लॉन्ग वियर ड्रेस

अंजली अरोड़ा का ये लॉन्ग वियर ड्रेस काफी हटकर है। आप लाइट कलर शेड में ऐसा कोई टॉप-स्कर्ट चुनकर उसे डिजाइनर जैकेट के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस

अगर आप रक्षाबंधन के दिन पूरी तरह से आउटिंग के मूड में हैं तो आप अंजली अरोड़ा की तरह ऐसा क्रॉप टॉप और रिप्ड जींस ट्राई कर सकती हैं। ये टीनएजर्स के लिए एवरग्रीन लुक है।

Image credits: PTI

बॉडीकोन ड्रेस

बॉडीकोन ड्रेसेस का फैशन हमेशा ट्रेंड में रहता है। आप इस तरह की लॉन्ग, शॉर्ट, नीलेंथ या फिर स्लिट बॉडीकोन ड्रेस भी चुन सकती हैं। ये हमेशा आपको सुंदर लुक देती हैं।

Image credits: PTI

क्रोशिया टॉप-स्कर्ट

हैंड क्राफ्ट का कल्चर हमेशा से ही रिच रहा है और क्रोशिया कपड़ों के कई लोग दीवाने होते हैं। ऐसे में इस रक्षाबंधन आप चाहें तो ऐसा कुछ क्रोशिया टॉप-स्कर्ट ले सकती हैं।

Image credits: PTI

मिनी जंपसूट

गर्मीयों में लड़कियों को जंपसूट पहनना काफी पसंद आता है। आप भी अगर लॉन्ग जंपसूट के बोर हो चुकी हैं तो अंजली के जैसा कोई शॉर्ट मिनी जंपसूट चुन सकती हैं।

Image credits: PTI

ब्रालेट टॉप एंड स्कर्ट

आपका फ्रेंड्स के साथ कहीं मूवी या पार्टी में जाने का प्लान है तो आप राखी पर ब्रालेट टॉप एंड स्कर्ट चुन सकती हैं। आप इस तरह के आउटफिट को ब्लेजर के साथ पेयर करके सुंदर बना सकती हैं।

Image credits: PTI

न्यूली मैरिड के लिए बेस्ट हैं ये ब्लाउज, लूट लेंगी महफिल

Raksha Bandhan 2023: इस रक्षाबंधन पहनें ये सेलिब्रिटी आउटफिट

10 मराठी ब्राइडल साड़ी के लिए देखें Ankita Lokhande का वॉर्डरोब

Jaya Kishori के 10 कॉटन सलवार कमीज हैं बेस्ट, नहीं लगेगी 1% भी उमस