न्यूली मैरिड के लिए बेस्ट हैं ये ब्लाउज, लूट लेंगी महफिल
Image credits: pinterset
राखी पर पहनें ये स्टाइलिश ब्लाउज
राखी ( rakshabandhan 2023) के त्यौहार पर हर कोई स्टाइलिश दिखना चाहता है। आप इन स्टाइलिश ब्लाउज को कैरी कर महफिल लूट सकती हैं।
Image credits: pinterset
प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज
आप न्यूली मैरिड हैं और सिंपल लुक के साथ सुंदर भी दिखना चाहती हैं तो आप प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज कैरी सकती हैं। ये आप पर काफी फबेगा।
Image credits: pinterset
वेलवेट सीक्विन्ड वर्क केप स्लीव
वेलवेट सीक्विन्ड ब्लाउज प्लेन ब्लैक या सीक्विन्ड साड़ी के लिए परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। आप रक्षाबंधन पर इसे भी ट्राय कर सकती हैं। ये आपको हैवी लुक देता है।
Image credits: pinterset
प्रिंटेड शॉर्ट स्लीव ब्लाउज
रक्षाबंधन के लिए प्रिंटेड शॉर्ट स्लीव ब्लाउज भी बेस्ट ऑप्शन है। ये साड़ी को हेवी लुक देता है। आप डीप नेक पहनना चाहती हैं तो ये शॉर्ट स्लीव और डीप नेक का बेस्ट कॉम्बिनेशन है।
Image credits: pinterset
वी नेक ब्लाउज
वी नेक ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ आसानी से ब्लेंड हो जाता है और हर साड़ी की डिजाइन के साथ फिट बैठता है। आप इसे फेस्टिव सीजन में कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterset
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक लेयर्ड पैटर्न ब्लाउजएथनिक स्टाइल एडिशन के लिए परफेक्ट लुक है। इसे फ्लोलर साड़ियों, हाई-वेस्ट जींस और स्कर्ट भी कैरी किया जा सकता है।
Image credits: pinterset
फ्लोरेल प्रिंटेड ब्लाउज
न्यूली मैरिड हो या फिर अनमैरिड फ्लोरेल प्रिंटेड ब्लाउज सबका फेरवेट है। प्लेन साड़ी के साथ ये काफी ट्रेंड में है। फ्लोरेल ब्लाउज आपको काफी बेहद स्टाइलिश और क्लासी बनाता है।