ऑफिस में सब होंगे लट्टू, जब पहनेंगी अंजलि पाटिल सी 8 साड़ी
Image credits: Instagram
स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी
अंजलि ने मल्टीकलर स्ट्राइप्ड कॉटन साड़ी पहना है। स्टोन ज्वेलरी, मिनिमल मेकअप से लुक कम्प्लीट किया है। आप चाहे तो सिर्फ मेटल की झुमकी से लुक कंप्लीट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
कॉटन साड़ी
गर्मियों के लिए अंजलि की कॉटन साड़ी स्टाइलिश के साथ कंफर्टेबल भी है। वर्किंग वूमंस ये साड़ी दफ्तर के लिए कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
सिल्क कॉटन साड़ी
सिल्क कॉटन साड़ी पर आप अंजलि की तरह बेल स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्लैक मेटल या ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
मल्टी कलर कॉटन साड़ी
अगर आप कॉटन साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अंजलि की तरह शर्ट स्टाइल फ्लेयर्ड स्लीव्स ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।
Image credits: Instagram
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
दफ्तर जाना हो या बाजार जाना हो अगर आप कंफर्टेबल रहना चाहती हैं तो अंजलि की रेड प्रिंटेड साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ अंजलि ने ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।
Image credits: Instagram
पर्पल कॉटन साड़ी
अंजलि ने यहां पर्पल कॉटन साड़ी के साथ नेवी ब्लू वी शेप ब्लाउज कैरी किया है। उन्होंने डायमंड ज्वेलरी कैरी किया है आप चाहे तो मेटल की ज्वेलरी पहन कर लुक कंप्लीट कर सकती हैं।