Hindi

ब्रेस्ट फ्रेंड के साथ करें ऐसे ड्रेस ट्यूनिंग,जल उठेंगे देखने वाले लोग

Hindi

ईशा अंबानी और कियारा आडवाडी की ट्यूनिंग

BFF ईशा अंबानी और कियारा आडवाडी अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में बैकलेस गाउन में काफी स्टाइलिश नज़र आई। आप भी बेस्ट फ्रेंड के साथ लेटेस्ट ड्रेस ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस

करीना कपूर ने स्क्वीन डीप वी नेक बॉडीकॉन ड्रेस कैरी किया है। टेल वाली इस ड्रेस को पहन आप भी दोस्तों की पार्टी में हसीन दिख सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

कटआउट ड्रेस

रिवीलिंग लुक के लिए आप कियारा आडवाणी की तरह कटआउट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। टोंड बॉडी गर्ल में कटगाउट ड्रेस फ्लॉन्ट करें।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वन शोल्डर ऑफ ड्रेस

अगर आपका कर्वी या टोंड फिगर है तो आप मलाइका अरोड़ा की हाई थाई स्लिट वन शोल्डर ऑफ ड्रेस से इंस्पिरेशन लेकर गर्ल्स नाइटआउट में बवाल दिख सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

Black Hued बॉडीकॉन ड्रेस

ईशा अंबानी की Black Hued बॉडीकॉन ड्रेस भले ही लाखों की कीमत की हो लेकिन आप भी हॉल्टर नेक की एम्बैलिस्ड ड्रेस पहन पार्टी की शान कहलाएंगी। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

वन पीस फ्लेयर ड्रेस

गर्मियों के लुक के लिए आप आलिया भट्ट की वन पीस फ्लेयर ड्रेस से आइडिया लें। सभी बॉडीशेप में फ्लेयर ड्रेस कोजी लुक देती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बीच पार्टी में शॉर्ट ड्रेस

अगर आप बिकनी पहनना नहीं पसंद करती हैं तो सुरभि जैसी शॉर्ट वन पीस ड्रेस चुन सकती हैं। अपनी गर्ल गैंग के साथ ऐसी ड्रेस ट्यून करने का मज़ा ही कुछ और है।

Image credits: INSTAGRAM

World Brain Tumour Day:ये फूड्स ब्रेन ट्यूमर की कर सकते हैं छुट्टी

आज है Best Friend के लिए ख़ास दिन, दोस्त को शायरी से कराएं स्पेशल फील

तिरछी नज़र से घूरेंगे लोग,जब पहनेंगी Shilpa Shetty के Latest Blouse

फूफी खाला उतारेंगी नज़र, जब ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट