Lifestyle

कदम रखते ही छाएंगी कॉलेज गोइंग गर्ल,जब पहनेंगी Munmun Dutta सी 7 Dress

Image credits: instagram/munmun dutta

हॉल्टर नेक फ्लोरल ड्रेस

फ्लोरल ड्रेस कॉलेज गोइंग ड्रेस के लिए बेस्ट च्वाइज होल सकता है। आप ऐसी ड्रेस के साथ हील के बजाय फ्लैट वियर करें। 

Image credits: instagram/munmun dutta

फ्रिल बॉडीकॉन ड्रेस

रेड हॉट ड्रेस में मुनमुन दत्ता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। आप कॉलेज पार्टी में मुनमुन की इस ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं। 

Image credits: instagram/munmun dutta

पफ स्लीव ड्रेस

 पफ स्लीव्स वाले प्रिंटेड ड्रेस भी गर्मियों में कूल लुक देते हैं। आप चाहे तो ऐसे में स्लीवलेस ड्रेस भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram/munmun dutta

फ्लेयर ड्रेस

खिला-खिला महसूस करने के लिए फ्लेयर ड्रेस अपनी वार्डरोब में जरूर रखें। आपको ऐसी ड्रेस आसानी से 800 रुपये के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram/munmun dutta

शॉर्ट ड्रेस

अगर आपको कॉलेज में रिवीलिंग लुक कैरी करना है तो शॉर्ट ड्रेस पहनना बेहतर रहेगा। इसमें आपको डिजिटल प्रिंट के साथ ही फ्लोरल प्रिंट मिल जाएगा। 

Image credits: instagram/munmun dutta

वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस

गर्मियों में पार्टी अटेंड करनी है तो मुनमुन दत्ता की तरह वन साइड ऑफ शोल्डर ड्रेस के साथ ड्रॉप ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की जा सकती हैं।

Image credits: instagram/munmun dutta

ऑफ शोल्डर ड्रेस

कॉटन फ्रैब्रिक में तैयार ऑफ शोल्डर ड्रेस में मुमुन दत्ता किसी बार्बी डॉल जैसी दिख रही हैं। आप इस लुक से भी आइडिया ले सकते हैं। 

Image credits: instagram/munmun dutta

ब्रेस्ट फ्रेंड के साथ करें ऐसे ड्रेस ट्यूनिंग,जल उठेंगे देखने वाले लोग

World Brain Tumour Day:ये फूड्स ब्रेन ट्यूमर की कर सकते हैं छुट्टी

तिरछी नज़र से घूरेंगे लोग,जब पहनेंगी Shilpa Shetty के Latest Blouse

फूफी खाला उतारेंगी नज़र, जब ईद-उल-अधा में पहनेंगी पाकिस्तानी सूट