50 करोड़ का बंगला, 8 करोड़ो की वाटर बोट,लग्ज़री गाड़ियां,अंकिता लोखंडे...
Image credits: our own
टीवी की बड़ी ऐक्ट्रेस हैं अंकिता
अंकिता लोखंडे टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं।अंकिता ने केवल शोहरत ही नहीं बल्कि अच्छी खासी दौलत भी बनाई है।
Image credits: our own
50 करोड़ का फ्लैट
शादी के बाद अंकिता 8BHK अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं, जिसकी कीमत 50 करोड़ है। शादी के बाद उनके पति विक्की जैन ने मालदीव्स में अंकिता को 50 करोड़ का विला भी गिफ्ट किया है।
Image credits: our own
अंकिता का कार कलेक्शन
अंकिता लोखंडे के पास करोड़ों की कार भी है। अंकिता के पास जगुआर एक्स जे है, जिसकी कीमत 1.1 करोड़ रुपये है। वहीं अंकिता के पास लगभग 1.74 करोड़ रुपये की पोर्श 718 भी है।
Image credits: our own
अंकिता से ज़्यादा अमीर हैं उनके पति
विक्की जैन की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये हैं और अंकिता लोखंडे की कुल नेट वर्थ कथित तौर पर लगभग 25 करोड़ रुपये हैं, कुल मिलकर पति पत्नी 125 करोड़ के मालिक हैं।
Image credits: our own
पति को बोट दिया तोहफे में
अंकिता ने अपने पति विक्की जैन को 8 करोड़ का एक प्राइवेट याच गिफ्ट में दिया है।
Image credits: our own
विक्की जैन का बिजनेस
विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, हीरे, बिजली उत्पादन, वॉशरी संचालन और कोयला सहित कई क्षेत्रों में काम करती है।
Image credits: our own
फिल्मो की फीस है करोड़ों में
अंकिता आज टीवी एपिसोड का 2 लाख चार्ज करती हैं , फिल्मों में काम करने की अंकिता 2 करोड़ फीस लेती हैं।