8 करोड़ की नाव, 50 करोड़ का घर- रानियों सी लाइफ जीती हैं Ankita Lokhande
Image credits: our own
टीवी की रईस Actress
अंकिता लोखंडे का शुमार टीवी की रईस अभिनेत्रियों में होता है जो रानियों जैसा जीवन जीती हैं। उनके पास एक्सपेंसिव चीज़ों का ख़ज़ाना है। चलिए जानते हैं अंकिता के बारे में
Image credits: our own
8-बीएचके अपार्टमेंट
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन मुंबई में एक शानदार 8-बीएचके अपार्टमेंट में रहते हैं। इसकी कीमत 50 करोड़ के आसपास है।
Image credits: our own
मालदीव में 50 करोड़ का विला
मुंबई के अलावा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के पास मालदीव में 50 करोड़ का निजी विला है।विकी ने अंकिता को शादी के तोहफे के रूप में ये विला दिया था।
Image credits: our own
पोर्श 718 बॉक्सस्टर
अंकिता लोखंडे के कार कलेक्शन में शानदार पॉर्श 718 बॉक्सस्टर,4 शामिल है, जिसकी कीमत 2.74 करोड़ रुपये तक है। इसके अलवावा जगुआर एक्सएफ,मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास है
Image credits: our own
प्राइवेट याच (नौका )
अंकिता ने भी विक्की को प्राइवेट Yacht गिफ्ट किया है जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ है
Image credits: our own
नेटवर्थ 25 करोड़
अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है.
Image credits: our own
विक्की जैन की नेट वर्थ
विक्की जैन की नेट वर्थ 100 करोड़ हैं। विक्की महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, हीरे, बिजली उत्पादन सहित कई क्षेत्र में काम करती है।