नवाबों वाली फीलिंग देते हैं Sara Ali Khan के ये जबरदस्त आउटफिट
lifestyle Mar 18 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
दादी शर्मिला के जरदोजी गोल्ड बॉर्डर सूट में राजकुमारी लगीं सारा
सारा अली खान का फैशन सेंस गजब का है। दादी शर्मिला टैगोर के दिए सूट को उन्होंने बेहद खूबसूरती के साथ कैरी किया। जरदोजी गोल्ड बॉर्डर में सारा का लुक वाकई नवाबी फीलिंग दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मार्क की नहीं चिंता, गजब कॉन्फिडेंस में दिखीं सारा
हाल ही में सारा अली खान का पेट जल गया था। फिर भी उन्होंने लेक्मे फैशन वीक में कॉन्फिडेंस के साथ वॉक किया। लाइट ब्लू कलर के लहंगे में सारा कमाल लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
डीप वी नेक ब्लाउज विद एम्ब्रॉयडरी वर्क
सारा अली खान के डीप वी नेक ब्लाउज के क्या ही कहने। ऐसे ब्लाउज अक्सर साड़ी या लहंगे के साथ रिवीलिंग लुक देते हैं। लहंगे और ब्लाउज का एम्ब्रॉयडरी वर्क हैवी लुक क्रिएट कर रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंसेस लुक में सारा का किलिंग पोज
सारा अली खान हैवी सिल्वर एम्ब्रॉयडरी और बीड्स वर्क ब्लाउस के साथ लहंगा कैरी किया है। साथ में लॉन्ग मैचिंग ईयररिंग और ब्रैसलेट गॉर्जियस लुक दे रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोटापट्टी बॉर्डर विद हैवी एम्ब्रॉयडरी लहंगा
सारा अली खान के ऊपर पीला रंग खूब जंच रहा है। उन्होंने लहंगे में गोटापट्टी बॉर्डर के साथ हैवी सिल्वर एम्ब्रॉयडरी लहंगा पहना है। नेकलेस लुक में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक में silver fringe Bodycone Dress
सारा अली खान की इस ड्रेस को खास तौर पर कॉकटेल पार्टी में वियर किया जा सकता है। हैवी लुक देने के लिए ब्रैसलेट पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन Sequin Fringe Flapper Dress
सारा को गोल्डन और सिल्वर फ्रिंज ड्रेस पहनना पसंद है। आप भी पार्टी वियर के लिए सारा अली खान के गोल्डन Sequin Fringe Flapper Dress से आइजिया ले सकते हैं।