Lifestyle

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के Ethnic Look करें कॉपी , लोग होंगे लट्टू

Image credits: our own

श्रग साड़ी

 तृप्ति ने कॉफी ब्राउन लहरिया श्रग साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज ज्वैलरी कैरी की है। और इस लुक में वह कयामत जा रही हैं। ऑनलाइन शॉपिंग एप पर आपको श्रग साड़ी 2000 तक आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

ब्राउन लहंगा

न्यूली वेडेड के लिए यह लहंगा एकदम परफेक्ट है। यह काफी हैवी लहंगा है जिसमें कन कन भी लगा हुआ है। इसके साथ स्टोन की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

वाइट लहंगा

व्हाइट कलर के लहंगे पर सिक्विन का काम है तृप्ति ने इसके साथ सिल्वरस्टोन ज्वेलरी कैरी किया है। मरून लिपस्टिक उनके लुक को रॉयल बना रहा है। 

Image credits: our own

पर्पल सैटिन साड़ी

पर्पल  साड़ी के साथ तृप्ति ने ब्लैक शिमरी ब्लाउज कैरी किया है । यह पॉकेट फ्रेंडली आउटफिट है जो आपको ऑनलाइन बाजार और लोकल मार्केट में 1000 से 1500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: our own

ऑर्गेनसा साड़ी

ऑर्गेनसा साड़ी  फैशन में है तृप्ति नाम सिंपल ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिस पर चारों तरफ गोटा पट्टी वर्क है। बोट नेक ब्लाउज है इस तरह की साड़ी पर मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगती हैं।

Image credits: our own

येलो साड़ी

पीली साड़ी पर तृप्ति ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है हल्दी फंक्शन के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है। तृप्ति ने छोटा सा स्टड्स कान में डाला हुआ है आप चाहे तो चांद बाली भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own

20 साल घट जाएगी उम्र, Try करें Malaika Arora के टॉप पार्टी लुक

Holi 2024: होली में घर में डाले सजावट के रंग, चमक उठेगा घर...

Tv की अनुपमा की 8 साड़ी करें कॉपी ,पहन कर लगेंगी संस्कारी बहु

जाह्नवी का ग्लैम, धकधक गर्ल की मुस्कुराहट से चमका लैक्मे फैशन वीक