चांद भी शरमा जाएगा जब ईद में पहनेंगी Nora Fatehi के कुरता सेट
lifestyle Mar 18 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
यलो चिकनकारी शरारा सेट
लाइम यलो कलर रिफ्रेशिंग कलर होता है। उस पर चिकन वर्क का शरारा सेट सोने पे सुहागा है। इस कुरता सेट पहन कर निकलेंगी तो किसी नवाब की बेटी लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
बीज अनारकली
हैवी काम की अनारकली पर नोरा ने ग्रीन स्टोन ज्वैलरी पहना है। इफ्तार पार्टी के लिए या आउटफिट एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
येलो अनारकली
येलो कलर की चिकनकारी अनारकली पर हेवी काम है । नोरा ने से बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है। इसके साथ आप मोतियों की ज्वेलरी बेहतरीन लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
मिंट ग्रीन कुर्ता
मिंट ग्रीन कुर्ते की जान इसका दुपट्टा है जिस पर हैवी वर्क है। गर्मी के हिसाब से इसका कलर बहुत शुभ दिन है जिसे आप ईद में पहनेगी तो मम्मी आपकी नजर उतारेंगी।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन शरारा कुर्ता सेट
मोटिफ वर्क शरारा सेट गर्मियों के सीजन के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है। वर्क प्लेस के लिए भी आउटफिट एकदम परफेक्ट है।
Image credits: our own
Hindi
मिंट एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट
फ्रंट और साइड स्लिट एंब्रायडर्ड कुर्ते पर गोटा पट्टी का काम है इसके साथ सिल्वर ड्रॉप डेंगल इयररिंग बहुत शानदार रहेगी।
Image credits: our own
Hindi
वाइट शरारा सेट
व्हाइट कलर के शरारा सेट का कुर्ता प्लेन है, शरारा प्रिंटेड है। पूरे सूट पर गोल्डन लेस इन्सर्ट है नोरा ने इसके साथ चांदबाली बहन है जो उन पर बहुत जंच रही गई।