Hindi

चांद भी शरमा जाएगा जब ईद में पहनेंगी Nora Fatehi के कुरता सेट

Hindi

यलो चिकनकारी शरारा सेट

लाइम यलो कलर रिफ्रेशिंग कलर होता है।  उस पर चिकन वर्क का  शरारा सेट सोने पे सुहागा है।  इस कुरता सेट पहन कर निकलेंगी तो किसी नवाब  की बेटी  लगेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

बीज अनारकली

हैवी काम की अनारकली पर नोरा ने ग्रीन स्टोन ज्वैलरी पहना है। इफ्तार पार्टी के लिए या आउटफिट एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

येलो अनारकली

येलो कलर की चिकनकारी अनारकली पर  हेवी काम है । नोरा ने  से बहुत ही ग्रेसफुली कैरी किया है। इसके साथ आप मोतियों की ज्वेलरी बेहतरीन लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

मिंट ग्रीन कुर्ता

मिंट ग्रीन कुर्ते की जान इसका दुपट्टा है जिस पर हैवी वर्क है। गर्मी के हिसाब से इसका कलर बहुत शुभ दिन है जिसे आप ईद में पहनेगी तो मम्मी आपकी नजर उतारेंगी।

Image credits: our own
Hindi

ग्रीन शरारा कुर्ता सेट

मोटिफ वर्क शरारा सेट गर्मियों के सीजन के लिए बहुत ही कंफर्टेबल है। वर्क  प्लेस के लिए भी आउटफिट एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

मिंट एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट

फ्रंट और साइड स्लिट एंब्रायडर्ड कुर्ते पर गोटा पट्टी का काम है इसके साथ सिल्वर ड्रॉप डेंगल इयररिंग बहुत शानदार रहेगी।

Image credits: our own
Hindi

वाइट शरारा सेट

व्हाइट कलर के शरारा सेट का कुर्ता प्लेन  है, शरारा प्रिंटेड है। पूरे सूट पर गोल्डन लेस इन्सर्ट  है नोरा ने इसके साथ चांदबाली बहन है जो उन पर बहुत जंच रही गई।

Image credits: our own

नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के Ethnic Look करें कॉपी , लोग होंगे लट्टू

20 साल घट जाएगी उम्र, Try करें Malaika Arora के टॉप पार्टी लुक

Holi 2024: होली में घर में डाले सजावट के रंग, चमक उठेगा घर...

Tv की अनुपमा की 8 साड़ी करें कॉपी ,पहन कर लगेंगी संस्कारी बहु