बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ेगी हड्डियां, डाइट में लें ये 8 फूड
lifestyle Aug 05 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
हड्डियों को मजबूत रखने वाले फल
ज्यादातर लोगों में कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप शरीर को हेल्दी व हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो तुरंत इन चीजों का सेवन शुरू कर दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हरी सब्जियों में कैल्शियम
केल, कोलार्ड ग्रीन्स,ब्रोकली और बंधे जैसी हरी सब्जियों में कैल्शियम उच्च मात्रा में होता है। इसके साथ ही इसमें मैग्नेश्यिम उच्च मात्रा में होता है जो हड्डियों को स्ट्रॉन्ग रखता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
डेयरी प्रोडेक्ट
दूध से पनीर और अन्य डेयरी प्रोडक्ट भी कैल्शियम का उच्च स्त्रोत है। एक कप दूध में आम तौर पर 300 MG कैल्शियम होता है, जबकि दही या पनीर की एक सर्विंग में भी इतनी ही मात्रा होती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फोर्टिफाइड प्लांट मिल्क
बादाम दूध, सोया दूध और जई के दूध जैसे कई प्लांट-बेस्ड दूध कैल्शियम से फोर्टिफाइड होते हैं। अगर आप डेयरी प्रोडेक्ट पसंद नहीं करते हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टोफू
टोफू कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत है, खासकर जब इसे कैल्शियम सल्फेट के साथ बनाया जाता है। कई शोधों में पाया गया है एक कप फर्म टोफू में 250 मिलीग्राम तक कैल्शियम होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फिश विद बोन्स
अगर नॉनवेजेटेरियन हैं तो सार्डिन और सैल्मन जैसी फिश का सेवन कर सकती हैं। पैक्ड सार्डिन की 3 औंस की मात्रा में लगभग 325 मिलीग्राम कैल्शियम होता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
एडामे बीन्स
एडामे या कच्चा सोयाबीन यूरोपीय देशों में ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी है। एक कप उबले हुए एडामे में लगभग 100 मिलीग्राम कैल्शियम, प्रोटीन और अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
अंजीर
ताजे और सूखे दोनों ही अंजीर कैल्शियम का अच्छा स्रोत हैं। पांच सूखे अंजीर लगभग 100 मिलीग्राम कैल्शियम प्रदान करते हैं। आप भी इसका सेवन कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्राइ फ्रूट्स
ड्राइ फ्रूट्स और तिल के बीज की छोटी सी खुराक हर रोज मिलने वाली कैल्शियम की जरूरत को पूरा कर सकती है।