Lifestyle

बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ेगी हड्डियां, डाइट में लें ये 8 फूड

Image credits: Pinterest

हड्डियों को मजबूत रखने वाले फल

ज्यादातर लोगों में कैल्शियम की कमी से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। ऐसे में अगर आप शरीर को हेल्दी व हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो तुरंत इन चीजों का सेवन शुरू कर दें। 

Image credits: Pinterest

हरी सब्जियों में कैल्शियम

केल, कोलार्ड ग्रीन्स,ब्रोकली और बंधे जैसी हरी सब्जियों में कैल्शियम उच्च मात्रा में होता है। इसके साथ ही इसमें मैग्नेश्यिम उच्च मात्रा में होता है जो हड्डियों को स्ट्रॉन्ग रखता है।

Image credits: Pinterest

डेयरी प्रोडेक्ट

दूध से पनीर और अन्य डेयरी प्रोडक्ट भी कैल्शियम का उच्च स्त्रोत है। एक कप दूध में आम तौर पर 300 MG कैल्शियम होता है, जबकि दही या पनीर की एक सर्विंग में भी इतनी ही मात्रा होती है।

Image credits: Pinterest

फोर्टिफाइड प्लांट मिल्क

बादाम दूध, सोया दूध और जई के दूध जैसे कई प्लांट-बेस्ड दूध कैल्शियम से फोर्टिफाइड होते हैं। अगर आप डेयरी प्रोडेक्ट पसंद नहीं करते हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

टोफू

टोफू कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत है, खासकर जब इसे कैल्शियम सल्फेट के साथ बनाया जाता है। कई शोधों में पाया गया है एक कप फर्म टोफू में 250 मिलीग्राम तक कैल्शियम होता है। 

Image credits: Pinterest

फिश विद बोन्स

अगर नॉनवेजेटेरियन हैं तो सार्डिन और सैल्मन जैसी फिश का सेवन कर सकती हैं। पैक्ड सार्डिन की 3 औंस की मात्रा में लगभग 325 मिलीग्राम कैल्शियम होता है।

Image credits: Pinterest

एडामे बीन्स

एडामे या कच्चा सोयाबीन यूरोपीय देशों में ज्यादा खाई जाने वाली सब्जी है। एक कप उबले हुए एडामे में लगभग 100 मिलीग्राम कैल्शियम, प्रोटीन और अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं।

Image credits: Pinterest

अंजीर

ताजे और सूखे दोनों ही अंजीर कैल्शियम का अच्छा स्रोत हैं। पांच सूखे अंजीर लगभग 100 मिलीग्राम कैल्शियम प्रदान करते हैं। आप भी इसका सेवन कर सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

ड्राइ फ्रूट्स

ड्राइ फ्रूट्स और तिल के बीज की छोटी सी खुराक हर रोज मिलने वाली कैल्शियम की जरूरत को पूरा कर सकती है। 

Image credits: Pinterest

चबी गर्ल्स फॉलो करें रश्मि देसाई का सीक्रेट,इस लिक्विड से कम किया वजन

Sister's Day पर बहन होगी खुश,गिफ्ट करें Shilpa Shetty जैसे सलवार-सूट

फटी रह जाएंगी ननद की आंखे,हरियाली तीज पर पहनें Shweta Tiwari से सूट

कमाई में भाई से कम नहीं अरबाज खान,लग्जरी शौक में सलमान को देते मात