हरियाली तीज पर सखियां होंगी फ्लैट,जब पहनेंगी Prachi Desai से साड़ी-सूट

Lifestyle

हरियाली तीज पर सखियां होंगी फ्लैट,जब पहनेंगी Prachi Desai से साड़ी-सूट

Image credits: insta-prachidesai
<p>बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई की मासूमियत पर फैंस जान छिड़कते हैं। ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस का लुक्स ट्राई कर सकती हैं। </p>

प्राची देसाई आउटफिट्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई की मासूमियत पर फैंस जान छिड़कते हैं। ऐसे में अगर आप भी हरियाली तीज के लिए आउटफिट तलाश रही हैं तो एक्ट्रेस का लुक्स ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: insta-prachidesai
<p>हरियाली तीज पर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो प्राची देसाई जैसी फ्लोरल प्रिंट पर अंगरखा सूट चुनें। बाजार में 1500 के अंदर मिल जाएगा। इसे चांदबालियों संग टीमअप करें।</p>

अंगरखा सूट

हरियाली तीज पर आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो प्राची देसाई जैसी फ्लोरल प्रिंट पर अंगरखा सूट चुनें। बाजार में 1500 के अंदर मिल जाएगा। इसे चांदबालियों संग टीमअप करें।

Image credits: insta-prachidesai
<p>ऑर्गेंजा साड़ी अफॉर्डेबल रेट में गजब लुक देने के लिए जानी जाती है। बाजार में इस पैर्टन की साड़ी 12-1500 में मिल जाएगी। जिसे स्लीवलेस या ब्रालेट संग टीमअप कर प्यारी लग सकती हैं।</p>

ऑर्गेंजा साड़ी

ऑर्गेंजा साड़ी अफॉर्डेबल रेट में गजब लुक देने के लिए जानी जाती है। बाजार में इस पैर्टन की साड़ी 12-1500 में मिल जाएगी। जिसे स्लीवलेस या ब्रालेट संग टीमअप कर प्यारी लग सकती हैं।

Image credits: insta-prachidesai

डिजाइनर शरारा सेट

रक्षाबंधन पर कुछ यूनिक पहनना है तो प्राची जैसा डिजाइनर शरारा सेट कैरी सकती हैं। जहां थ्रेड वर्क शरारा को उन्होंने टॉप और शॉर्ट जैकेट संग कैरी किया है। 

Image credits: insta-prachidesai

प्रिंटेड सूट डिजाइन

हरियाली तीज पर आप प्राची जैसी सिंपल प्रिंटेड स्ट्रेट कट सूट भी चुन सकती हैं। बाजार में 1K के अंदर ये मिल जाएगा। जिसे बनारसी दुपट्टे और पर्ल जूलरी के साथ कैरी कर डिफरेंट लुक दें।

Image credits: insta-prachidesai

प्रिंटेड गरारा डिजाइन

प्रिंटेड शरारा सेट में प्राची देसाई कमाल लग रही हैं। उन्होंने फुल स्लीव शॉर्ट कुर्ती को स्कर्ट के साथ पेयर किया है। हरियाली तीज पर हैवी लुक के लिए ये आउटफिट ट्राई करें। 

Image credits: insta-prachidesai

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज

सेलेब फैशन फॉलो करती हैं तो प्लेन साड़ी संग प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज ट्राई करें। प्रांची ने पिंक जॉर्जट साड़ी को कंट्रास्ट स्लीवकट ब्लू गोल्डन वर्क ब्लाउज के साथ कैरी किया है। 

Image credits: insta-prachidesai

सलवार सूट डिजाइन

वहीं सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो रश्मि देसाई का सलवार सूट डिजाइन चुनेें। बाजार में 1 हजार के अंदर ऐसा सूट मिल जाएगा। जिसे आप प्लेन-हैवी दुपट्टे संग पेयर कर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: insta-prachidesai

ट्रेंड में Raashii Khanna के Blouse Design,रक्षाबंधन पर करें ट्राई

50 में लगेंगी 25 वाली फैशनिस्ता,हरियालीतीज में चुनें Kajol सी 9 Saree

सुहागिन बनेंगी चेहरे का नूर,हरियाली तीज पर पहनें Genelia से साड़ी-सूट

बुढ़ापे में भी कमजोर नहीं पड़ेगी हड्डियां, डाइट में लें ये 8 फूड