इंटिमेट होने पर अंकिता के दिमाग में चलते थे फ्लैशबैक ! सुशांत सिंह....
Hindi

इंटिमेट होने पर अंकिता के दिमाग में चलते थे फ्लैशबैक ! सुशांत सिंह....

Hindi

बिग बॉस के घर में अंकिता ने किया सुशांत को याद

बिग बॉस में अंकिता  लोखंडे हार गईं लेकिन शो में वो अभिषेक से सुशांत सिंह राजपूत की बातें करती थीं । रिलेशनशिप में पजेसिव होना कितना जरूरी है- इस विषय में चर्चा करते नजर आते हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

इंटिमेट सीन को लेकर परेशान हुईं अंकिता

अंकिता ने उस समय को याद किया जब वह सुशांत को डेट कर रही थीं। जब सुशांत की 'शुद्ध देसी रोमांस' रिलीज हुई, तो वे चाहते थे कि फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन को अंकिता अकेले में देखें।

 

Image credits: our own
Hindi

पूरे हॉल में अंकिता सुशांत ने अकेले देखा मूवी

सुशांत ने अंकिता के लिए पूरा हॉल बुक किया था। उस हॉल में सिर्फ मैं और सुशांत ही थे। सुशांत जानते थे  कि इस तरह के सीन देखकर अंकिता नाराज़ होंगी । मैंने वो सीन देखे।   

Image credits: our own
Hindi

इंटिमेट सीन देख कर रोने लगी

फिल्म के इंटिमेट सीन देख कर अंकिता बहुत रोई। हालांकि, घर आकर सुशांत ने उनसे माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी अंकिता के दिमाग से वो सीन जा नहीं रहे थे।

Image credits: our own
Hindi

PK' में इंटीमेट सीन देखकर अंकिता को चक्कर आ गए थे

 फिल्म देखने के बाद जब  अंकिता और सुशांत इंटीमेट होते थे, तो अंकिता को  वही फ्लैशबैक आते थे।अंकिता को सुशांत का  किसी और के साथ इंटीमेट होते देखना अच्छा नहीं लगता।

Image credits: our own
Hindi

अंकिता की परमिशन से सुशांत हुए थे इंटिमेट

जब अंकिता से पूछा गया कि क्या सुशांत ने उनसे फिल्म में किसी को-स्टार को किस करने की परमिशन ली थी? इसके जवाब में अंकिता ने हामी भरी। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

सुशांत के वापस आने की उम्मीद थी

अंकिता ने कहा था कि उन्होंने सुशांत के साथ अपने ब्रेकअप को करीब दो साल तक पब्लिक से छुपाया था। वे उम्मीद में थीं कि सुशांत उनके पास वापस आएंगे। क्योंकि उनका रिश्ता सात सालों का था। 

Image credits: our own

मूवी ऋतिक की रिलीज हुई, क्‍यों फेमस हो गया ये IITian लड़का?

लहंगा-साड़ी संग मिलेगा रॉयल लुक,स्टाइल करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

शादी हुई नहीं कि रोमांस खिड़की से बाहर, जया बच्चन का शॉकिंग खुलासा

50 की उम्र में लगेंगी 25 की, फॉलों करें Malaika Arora की डाइट