इंटिमेट होने पर अंकिता के दिमाग में चलते थे फ्लैशबैक ! सुशांत सिंह....
lifestyle Jan 31 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
बिग बॉस के घर में अंकिता ने किया सुशांत को याद
बिग बॉस में अंकिता लोखंडे हार गईं लेकिन शो में वो अभिषेक से सुशांत सिंह राजपूत की बातें करती थीं । रिलेशनशिप में पजेसिव होना कितना जरूरी है- इस विषय में चर्चा करते नजर आते हैं।
Image credits: our own
Hindi
इंटिमेट सीन को लेकर परेशान हुईं अंकिता
अंकिता ने उस समय को याद किया जब वह सुशांत को डेट कर रही थीं। जब सुशांत की 'शुद्ध देसी रोमांस' रिलीज हुई, तो वे चाहते थे कि फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन को अंकिता अकेले में देखें।
Image credits: our own
Hindi
पूरे हॉल में अंकिता सुशांत ने अकेले देखा मूवी
सुशांत ने अंकिता के लिए पूरा हॉल बुक किया था। उस हॉल में सिर्फ मैं और सुशांत ही थे। सुशांत जानते थे कि इस तरह के सीन देखकर अंकिता नाराज़ होंगी । मैंने वो सीन देखे।
Image credits: our own
Hindi
इंटिमेट सीन देख कर रोने लगी
फिल्म के इंटिमेट सीन देख कर अंकिता बहुत रोई। हालांकि, घर आकर सुशांत ने उनसे माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी अंकिता के दिमाग से वो सीन जा नहीं रहे थे।
Image credits: our own
Hindi
PK' में इंटीमेट सीन देखकर अंकिता को चक्कर आ गए थे
फिल्म देखने के बाद जब अंकिता और सुशांत इंटीमेट होते थे, तो अंकिता को वही फ्लैशबैक आते थे।अंकिता को सुशांत का किसी और के साथ इंटीमेट होते देखना अच्छा नहीं लगता।
Image credits: our own
Hindi
अंकिता की परमिशन से सुशांत हुए थे इंटिमेट
जब अंकिता से पूछा गया कि क्या सुशांत ने उनसे फिल्म में किसी को-स्टार को किस करने की परमिशन ली थी? इसके जवाब में अंकिता ने हामी भरी।
Image credits: our own
Hindi
सुशांत के वापस आने की उम्मीद थी
अंकिता ने कहा था कि उन्होंने सुशांत के साथ अपने ब्रेकअप को करीब दो साल तक पब्लिक से छुपाया था। वे उम्मीद में थीं कि सुशांत उनके पास वापस आएंगे। क्योंकि उनका रिश्ता सात सालों का था।