50 की उम्र में लगेंगी 25 की, फॉलों करें Malaika Arora की डाइट
lifestyle Jan 30 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
नींबू-पानी से मलाइका के दिन की शुरुआत
मलाइक अरोड़ा सुबह 6 बजे उठ जाती हैं। दिन की शुरुआत नींबू-पानी शहद से करती हैं। वह हर रोज वह वेट मशीन पर वेट देखती हैं। ऐसा करने से बॉडी मेंटेन करने में आसानी होती है।
Image credits: social media
Hindi
योगा के बिना मलाइका का दिन अधूरा
मलाइका ने इंटरव्यू में बताया था कि वह खाने के बिना रह सकती हैं लेकिन योगा के बिना नहीं। वह हर रोज योगा करती हैं। वह कॉर्डियो,बॉक्सिंग वेट लिफ्टिंग जैसी एक्सरसाइज भी करती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लाइट ब्रेकफास्ट लेती मलाइका
मलाइका अरोड़ा लाइट ब्रेकफास्ट लेती हैं। वह नाश्ते में फल पोहा,इडली,मल्टीग्रेन और उपमा खाना पसंद करती हैं। वह 11 बजे तक स्नैक्स में दो ब्राउन ब्रेड और व्हाइट एग लेती हैं।
Image credits: social media
Hindi
लंच में देसी खाना पसंद
मलाइका अरोड़ा लंच में देसी खाना पसंद करती हैं। उन्हें दाल,चाल और सब्जी चाहिए होती है। वह कभी-कभी चिकन और फिश भी लेती है। मलाइका ने फिट रहने के लिए कभी डाइटिंग नहीं की।
Image credits: social media
Hindi
भूख लगने पर ड्राई-फ्रूट्स का सेवन
मलाइका खाने-पीने की शौकीन हैं लेकिन वह जंक फूड से परहेज करती हैं। वह भूख लगने पर ड्राई फूट्स,अखरोट और फलों का सेवन करती हैं जो उन्हें हंगर कंट्रोल में हेल्प करता है।
Image credits: social media
Hindi
7 बजे डिनर कर लेती मलाइका
मलाइका 7 बजे डिनर कर लेती हैं। वह रात के खाने में सब्जी,मीट,दाल अंडे सा बना लाइट खाना खाता है। इसके बाद वह कुछ भी नहीं खाती हैं। वह रात में एक ग्लास दूध जरूर लेती हैं।
Image credits: social media
Hindi
फिट रहने के लिए फास्टिंग
मलाइका 50 की उम्र में भी हॉट लगती हैं लेकिन उन्होंने कभी डाइटिंग नहीं की वह फिट रहने के लिए फास्टिंग करती हैं और पैक्ड-जंक फूड नहीं खाती हैं। वहीं वह मीठा भी कम खाती हैं।