Lifestyle

लहंगा-साड़ी संग मिलेगा रॉयल लुक,स्टाइल करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

Image credits: social media

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

इन दिनों सिंपल लहंगे और साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज का ट्रेंड है। आप भी ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं. ब्लाउज के फ्रंट में हैवी जरदोजी लटकन और सिलव्स लगे हैं जो गजब का लुक दे रहे हैं।

Image credits: social media

ब्रालेट ब्लाउज

अगर लहंगा या साड़ी हैवी है तो हैवी ब्लाउज पहनने की जगह सिंपल ब्लाउज चुनें। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज संग हैवी ज्वेलरी को ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: social media

बटरफ्लाई ब्लाउज

यूनिक लुक के लिए बटरफ्लाई डिजाइन से बेस्ट कुछ नहीं है। आप इसे साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप करें। श्रद्धा ने फुलस्लीव पहना है आप चाहें तो स्लीवलेस में भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: social media

ट्यूब ब्लाउज

सेसी और ग्लैमरस दिखना है तो ट्यूब ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। सिंपल-सोबर साड़ी संग ये ब्लाउज गजब का लुक देते हैं। इन ब्लाउज के साथ ज्वेलरी की जरूरत भी नहीं पड़ती है। 

Image credits: social media

बैकलस ब्लाउज डिजाइन

अगर आप बैकलेस ब्लाउज डिजाइन चाह रही हैं तो इस बार फ्रंट की जगह बैक में बटरफ्लाई डिजाइन बनवा सकती हैं। ये दिखने में अट्रेक्टिव लगती हैं। हॉल्टर नेक स्टाइटल में ये डिजाइन खिलेगी।

Image credits: social media

जैकेट डिजाइन ब्लाउज

जैकेट डिजाइन ब्लाउज साड़ी को खूबसूरत लुक देता है। आप सिंपल-हैवी साड़ी संग इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएंगी।

Image credits: social media

वन शोल्डर ब्लाउज

वन शोल्डर ब्लाउज लहंगे के साथ प्रेफयर ज्यादा किए जाते हैं। अगर घर में शादी हैं तो ग्लैम लुक पाने के लिए इस डिजाइन को चुन सकती हैं। मिनिमल मेकअप संग ये डिजाइन खिलेगा।

Image credits: social media

अंगरखा ब्लाउज

अंगरखा ब्लाउज डिजाइन नेकलाइन को खूबसूरत लुक देता है। आप साड़ी के साथ इस ब्लाउज को जरूर पहने। सेटर मेकअप और थोड़ी सी ज्वेलरी लुक को कंप्लीट करेगी।

Image credits: social media

जिकजैक ब्लाउज डिजाइन

जिकजैक ब्लाउज डिजाइन रिवीलिंग नेकलाइन को शो करता है। अगर आप फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो हैवी इयररिंग्स संग इस ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: social media

शादी हुई नहीं कि रोमांस खिड़की से बाहर, जया बच्चन का शॉकिंग खुलासा

50 की उम्र में लगेंगी 25 की, फॉलों करें Malaika Arora की डाइट

बीवी से तलाक,एक्ट्रेस से अफेयर,अब दूसरी शादी रचाने को तैयार ये एक्टर

शिमला-मसूरी नहीं Valentine's Day पर पार्टनर संग घूमे ये जगह