Lifestyle
एक्टर ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को रिलीज हुई तो राजस्थान का एक लड़का फेमस हो गया।
फिल्म फाइटर के रिलीज होने के साथ इंजीनियरिंग करके एक्टर बने राजस्थान के भरतपुर के कृष्णा नगर के रहने वाले निशांत की चर्चा आम हो चुकी है।
निशांत ने फिल्म में पायलट की भूमिका निभाई है। मूवी में वह मनोज भारद्वाज उर्फ बरडी के किरदार मे हैं।
निशांत ने 5 साल पहले आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। पर उनके सपने फिल्म जगत में जाने के थे।
निशांत ने पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी शुरु की। पर इंजीनियरिंग के अंतिम साल में उनका एक्टिंग का शौक बढ़ा।
निशांत को ज्योतिषी ने भी बताया था कि उनके लिए इंजीनियरिंग के बजाए एक्टिंग की फील्ड ज्यादा सही है।
लहंगा-साड़ी संग मिलेगा रॉयल लुक,स्टाइल करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन
शादी हुई नहीं कि रोमांस खिड़की से बाहर, जया बच्चन का शॉकिंग खुलासा
50 की उम्र में लगेंगी 25 की, फॉलों करें Malaika Arora की डाइट
बीवी से तलाक,एक्ट्रेस से अफेयर,अब दूसरी शादी रचाने को तैयार ये एक्टर