Ankita Lokhande या Aishwarya Sharma, किसके फैशन Idea चोरी करेंगी आप?
Hindi

Ankita Lokhande या Aishwarya Sharma, किसके फैशन Idea चोरी करेंगी आप?

Hindi

अंकिता का मराठी अवतार

अंकिता फेस्टिवल सीजन में मराठी लुक कैरी करना नहीं भूलती हैं। उनका ये अंदाज काफी डीसेंट लग रहा है। साड़ी, शॉल के साथ अंकिता ने मराठी ज्वैलरी भी पहनी है। 

Image credits: PTI
Hindi

ऐश्वर्या का मराठी स्वैग

मराठी स्वैग में ऐश्वर्या शर्मा भी कुछ कम नहीं हैं। कमर पेटी के साथ पहनी ये मराठी स्टाइल साड़ी उनपर खूब जच रही है। साथ ही फुल ज्वैलरी और फूल लगाकर जूड़ा बनाना उन्हें सूट कर रहा है। 

Image credits: PTI
Hindi

कॉटन फैब्रिक का अनारकली सूट

प्रिंटेड स्टाइल वाला कॉटन फैब्रिक का ये अनारकली सूट एवरग्रीन है। इसमें अंकिता बहुत ही डीसेंट लग रही हैं। उन्होंने फ्लैट्स और सनग्लासेस के साथ इसे इंहेंस किया है। 

Image credits: PTI
Hindi

गोल्डन पाइपिंग अनारकली सूट

ऐश्वर्या का ये एलिगेंट लुक बहुत ही सिंपल लेकिन स्टनिंग है। इसमें उन्होंने गोल्डन पाइपिंग वाला अनारकली सूट पहना हुआ है जो कि फेस्टिव सीजन के लिए कमाल की चॉइस है।

Image credits: PTI
Hindi

अंकिता की सीक्वेस शाइन साड़ी

ग्लिटर वाली साड़ियां आजकल खूब ट्रेंड में हैं। अंकिता का ये लुक किसी भी पार्टी में लाइमलाइट लूटने के लिए कमाल है। इस लुक से सबकी निगाहें उनपर जम सकती हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

इंडो वेस्टर्न फ्रिल साड़ी

वेस्टर्न और इंडियन टच अगर एकसाथ देना है तो आप ऐश्वर्या शर्मा की तरह ऐसी फ्रिल साड़ी पहन सकती हैं। वहीं पोल्का प्रिंट में ऐश्वर्या काफी कूल लग रही हैं।

Image credits: PTI
Hindi

अंकिता की बनारसी साड़ी

हमेशा ही बनारसी साड़ियां आपको रॉयल लुक देती हैं। अंकिता की ये साड़ी भी उनको कुछ ऐसा ही शाही अंदाज दे रही है। उनकी इस चॉइस को वाकई मानना पड़ेगा। 

Image credits: PTI
Hindi

बनारसा लहंगा

ऐश्वर्या शर्मा का फैशनसेंस वाकई कमाल का है। अगर आप बनारसी साड़ियां पहनकर बोर हो चुकी हैं तो उनकी तरह ऐसा बनारसी स्टाइल लहंगा भी चुनकर नया ट्रेंड सेट कर सकती हैं।

Image credits: PTI

Amazon Sale में गेमिंग लैपटॉप पर बंपर डिस्काउंट,होगी 40 हजार की बचत

ताकता रह जाएगा मोहल्ला, जब दिवाली पर पहनेंगी 10 स्टाइलिश ब्लाउज

दिवाली पर लगेंगी कातिल हसीना,जब पहनेंगी Kriti Sanon के 10 साड़ी डिजाइन

भाई भी लेगा बलैय्या,  जब भाई दूज पर पहनेंगी आलिया भट्ट के शरारा सूट