Lifestyle

ताकता रह जाएगा मोहल्ला, जब दिवाली पर पहनेंगी 10 स्टाइलिश ब्लाउज

Image credits: our own

Plunge Blouse

दिवाली पर स्लब सिल्क एंब्रॉडयर्ड गोटा वर्क ब्लाउज डिजाइन वियर करें। स्वीटनेक लाइन लुक को सुंदर बनाती है। आप चोकलर नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें। 

 

 

Image credits: our own

Sweetheart Printed Blouse

स्वीटहार्ट प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है। आप बनारसी और प्रिंटेड साड़ी के साथ ये ब्लाउज डिजाइन पहन सकती हैं। वहीं ऑक्सीडेंट ज्वेलरी लुक में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: our own

Sea-shell Blouse

सी-सेल ब्लाउज फैशन में है। आप प्रिटेंड स्ट्रिप ब्लाउज में लटकन के तौर पर सी-सेल लगवा सकती हैं। ये मॉर्डन फैशन के साथ डिफरेंट लुक देता है। 

Image credits: our own

Four cross blouse design

फोर क्रॉस ब्लाउज डिजाइन साड़ी और लहंगे दोनों के साथ जंचता है। आप सिंपल ब्रालेट ब्लाउज के बीच में क्रॉस डिजाइन बनवा सकती हैं। ये आपको हटकर लुक देगा।

Image credits: our own

Neckline Blouse

शोल्डर लेस वी नेकलाइन ब्लाउज आप लहंगे के साथ वियर करें। इस ब्लाउज डिजाइन के साथ दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं है। आप चोकर नेकपीस, न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own

Heavy 'Blouse

मार्केट में हैवी सूट ब्लाउज डिजाइन की मांग है। साड़ी और सूट का लुक एक साथ पाने के लिए आप टू साइड ब्लाउज कैरी करें। एक तरफ सिंपल तो दूसरी तरफ हैवी वर्क खूबसूरती को बढ़ाएगा। 

Image credits: our own

Charlotte Crop blouse

चार्कोलेट क्रॉप ब्लाउज डिजाइन आप साड़ी, लहंगे और पैंट के साथ वियर कर सकती हैं। अगर आप दुपट्टा नहीं लेना चाहती तो ये बेस्ट है। आप हैवी इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।

Image credits: our own

Quirky blouse design

क्विर्की ब्लाउज डिजाइन आप स्कर्ट के साथ वियर करें। ये देखने में सिंपल होते हैं लेकिन स्टाइलिश लुक देते हैं। आप मिनिमल मेअकप और नो ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own

Transparent Blouse

दिवाली पर इस बार हैवी एंब्रॉयडरी ट्रांसपेरेंट ब्लाउज पहनें। आपको मार्केट में ऐसे ब्लाउज डिजाइन आराम से मिल जाएंगे। हैवी इयररिंग्स और न्यूड मेकअप फैशनेबल लुक देंगे। 

Image credits: our own

दिवाली पर लगेंगी कातिल हसीना,जब पहनेंगी Kriti Sanon के 10 साड़ी डिजाइन

भाई भी लेगा बलैय्या,  जब भाई दूज पर पहनेंगी आलिया भट्ट के शरारा सूट 

लोग कहेंगे पटाखा; जब दिवाली में पहनेंगी सारा अली खान के ब्लाउज़ डिज़ाइन

दिवाली पर पहने रश्मिका मंदाना स्टाइल में ज्वेलरी, पति कहेंगे- WOW