दिवाली पर लगेंगी कातिल हसीना,जब पहनेंगी Kriti Sanon के 10 साड़ी डिजाइन

Lifestyle

दिवाली पर लगेंगी कातिल हसीना,जब पहनेंगी Kriti Sanon के 10 साड़ी डिजाइन

Image credits: insta
<p>दिवाली पर ग्लैमरस लुक चाहिए तो कृति सेनन की सीक्वेंस साड़ी पहनें। मार्केट में ऐसी साड़ी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। आप स्मोकी आइज और हैंगिंग ब्लाउज के साथ लुक रिक्रिएट करें। </p>

सीक्वेंस साड़ी

दिवाली पर ग्लैमरस लुक चाहिए तो कृति सेनन की सीक्वेंस साड़ी पहनें। मार्केट में ऐसी साड़ी डिजाइन आराम से मिल जाएगी। आप स्मोकी आइज और हैंगिंग ब्लाउज के साथ लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
<p>पोल्का डॉट साड़ी ट्रेंड में है। आप एक्ट्रेस की तरह सिंपल पोल्का डॉट साड़ी को वी नेक ब्लाउज डिजाइन  गोल्डन ज्वेलरी के साथ रिक्रिएट करें। साड़ी का कलर डार्क है तो लिपस्टिक लाइट रखें। </p>

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ी ट्रेंड में है। आप एक्ट्रेस की तरह सिंपल पोल्का डॉट साड़ी को वी नेक ब्लाउज डिजाइन  गोल्डन ज्वेलरी के साथ रिक्रिएट करें। साड़ी का कलर डार्क है तो लिपस्टिक लाइट रखें। 

Image credits: insta
<p>सिंपल मोटिफ वर्क साड़ी में कृति कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस ने फ्लोरल सेम कलर ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी पहनी है। आप चाहें तो सिंपल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। </p>

मोटिफ वर्क पिंक साड़ी

सिंपल मोटिफ वर्क साड़ी में कृति कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस ने फ्लोरल सेम कलर ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी पहनी है। आप चाहें तो सिंपल स्लीव ब्लाउज के साथ साड़ी को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

व्हाइट लहंगा साड़ी

फेस्टिवल पर कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं तो कृति के व्हाइट लहंगा साड़ी से इंसिप्रेशन लें। एक्ट्रेस ने बंद गला ब्लाउज पहना है। वहीं आपके लुक में रेड लिपस्टिक  चार चांद लगाएगी। 

Image credits: insta

ब्लैक साड़ी

फेस्टिव सीजन में ब्लैक कलर बेस्ट है। आप एक्ट्रेस की ब्लैक साड़ी ट्राई करें। बंदा गला ब्लाउज-हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगा रहा हैं। आप  बन स्मोकी आइज के साथ लुक रिक्रिएट करें 

Image credits: insta

गोल्डन-व्हाइट साड़ी

गोल्डन कलर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आप सिंपल व्हाइट साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर करें। मेकअप मिनिमल रखें। आप चोकर नेकलेस संग लुक रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta

ब्लैक नेट साड़ी

दीवाली पर कृति की ब्लैक नेट साड़ी ट्राई करें। एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज और गोल्डन चोकर नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। आप स्लीवलेस गोल्डन ब्लाउज भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta

गोल्डन साड़ी

दिवाली में असली पटाखा लगना है तो कृति की गोल्डन शिमरी साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप-हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ इसे पहना है। ये साड़ी ग्लैमरस लुक देने में कमी नहीं रखेगी। 

Image credits: insta

ट्रांसपेरेंट साड़ी

दिवाली पर ट्रांसपेरेंट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहनें। ये साड़ी ट्रेंड में है। आप मेचिंग इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। आप चाहें तो ऑक्सीडेंट ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

भाई भी लेगा बलैय्या,  जब भाई दूज पर पहनेंगी आलिया भट्ट के शरारा सूट 

लोग कहेंगे पटाखा; जब दिवाली में पहनेंगी सारा अली खान के ब्लाउज़ डिज़ाइन

दिवाली पर पहने रश्मिका मंदाना स्टाइल में ज्वेलरी, पति कहेंगे- WOW

कुछ ऐसा है विराट कोहली का पैतृक आवास, छोटा सा गांव-घर में पली बकरियां