हुस्न की मल्लिका हैं Karan Johar की एक्ट्रेस,घायल कर देगा Saree Look
Image credits: instagram
पर्ल वर्क साड़ी
करीना कपूर का हॉट लुक देख कोई भी दीवाना हो जाए। करण जौहर की फिल्मों की सभी हिरोईन का ट्रेडीशनल लुक कमाल का होता है।
Image credits: instagram
सीक्वेन साड़ी
सीक्वेन टू कलर साड़ी में काजोल ने स्लीवलेस डीप नेक ब्लाउज कैरी किया है। सीक्वेन साड़ी के साथ लुक को इनहेंस करने के लिए प्लेन ब्लाउज भी खूब जंचते हैं।
Image credits: instagram
साटन साड़ी
गर्मियों में स्टाइलिश लुक पाना तो कोई आलिया भट्ट से सीखे। प्लेन व्हाइट और ब्लैक पट्टी बॉर्डर साड़ी में आलिया की ऑक्सीडाइज्ड ज्वैलरी कमाल लग रही हैं।
Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
अपने सेक्सी लुक से दीवाना बनाने वाली पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा की फ्लोरल प्रिंट साड़ी दिल लूट रही है। मैचिंग चोकर और रेड लिपिस्टिक पीसी के लुक को 100 गुना बढ़ा रहे हैं।
Image credits: instagram
चिकनकारी साड़ी
करण जौहर कि फिल्मों की खास हिरोईन कियारा आडवानी वेस्टर्न से लेकर ट्रेडीशनल ड्रेस में स्टाइलिश लगती हैं। कियारा की हॉटनेस कंपेयर नहीं की जा सकती है।
Image credits: instagram
नेट साड़ी
अनुष्का शर्मा का टोंड फिगर नेट साड़ी में खूब फब रहा है। सीक्वेम मैचिंग ब्लाउज और ग्रीन स्टोन चोकर लुक में चार चांद लगा रहा है।
Image credits: instagram
बनारसी सिल्क साड़ी
दीपिका पादुकोण की खूबसूरती ट्रेडीशन ड्रेस में खूब झलकती है। ब्लू बनारसी सिल्क साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज में दीपिका पादुकोण का लुक किसी महारानी से कम नहीं लग रहा है।