Hindi

ईद पर चांद से ज्यादा खिलेंगी आप, वियर करें Mahira Khan के 8 सलवार सूट

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी सूट डिजाइन

अगर आप पहली बार ससुराल में ईद मना रही हैं तो माहिरा खान जैसा हैवी एंब्रॉयडरी सूट ट्राई कर सकती है। बाजार में 3K के अंदर ये मिल जाएगा। आप गोल्ड पर्ल जूलरी संग इसे कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi

पठानी सूट

वेट थोड़ा से ज्यादा है तो गोल्डन लेस पर आप माहिरा खान जैसा पठानी सूट ट्राई कर सकती है। साथ में हैवी ऑक्सीडेंट जूलरी कैरी करें। आप ओपन हेयर या फिर बन के साथ अटायर कंप्लीट करें।

Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi

राउंड नेक सूट

पाकिस्तानी थ्रेड एंब्रॉयडरी में माहिरा खान का राउंड नेक सूट ट्राई कर सकती हैं। साथ में पठानी सलवार प्यार लग रही हैं। आप बाजार में ऐसा सूट आराम से मिल जाएंगी।

Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi

प्रिंटेड एंब्रॉयडरी सूट

राउंड नेक में माहिरा खान का प्रिंटेड एंब्रॉयडरी सूट ईद पर सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट है। आप फुल लेंथ में ये सूट चुन सकती हैं। साथ में प्रिंटेड दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi

सिल्क प्लाजो सूट

हैवी सूट के लिए कुछ अलग चाहती हैं तो माहिरा खान जैसा सिल्क प्लाजो सूट चुनें। जिसमें फुल एंब्रॉयडरी वर्क है। पिंक-ब्लैक कॉम्बिनेशन में ये बेहद प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi

बनारसी अनारकली सूट

अनारकली पैटर्न पर आप बनारसी सूट ट्राई कर सकती है। बाजार में इस तरह के सूट 3 हजार के अंदर मिल जाएंगे। या फिर आप पुरानी साड़ी से भी माहिरा खान जैसा सूट सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Mahira Khan/instagram
Hindi

पाकिस्तानी पैंट सूट

माहिरा खान का पाकिस्तानी पैंट सूट भी अच्छा लग रहा है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो इस आउटफिट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। साथ में सिल्वर इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सूट

बकरीद के लिए बजट कम है तो आप माहिरा खान जैसा फ्लोरल प्रिंट सूट चुन सकती हैं। ये 1500 के अंदर मिल जाएगा। आजकल फ्लोरल प्रिंट सूट खूब पसंद किए जा रहे हैं। 

Image credits: Pinterest

दम भर के देखेंगे लोग,पहन कर तो देखें चिकनकारी साड़ी के साथ ये 8 Blouse

बेस्टी संग मैच होगी वाइब,जब फॉलो करेगी Disha Patani-Mouni Roy की डाइट

टॉमबॉय गर्ल भी लगेंगी भारतीय नारी, जब पहनेंगी Mona Singh जैसी साड़ी

सबसे अलग Disha Patani का फैशन,पहनती हैं ऐसे ब्लाउज डिजाइन