Lifestyle

करवा चौथ से पहले होना चाहती हैं पतली, फॉलो करें Shilpa Shetty की डाइट

Image credits: our own

48 वर्षीय Shilpa ने अपने खूबसूरत फिगर से उम्र को मात दे दिया है

इस फिगर को पाने के लिए शिल्पा वर्क आउट के साथ डाइट बहुत संतुलित रखती हैं। 

Image credits: our own

शिल्पा शेट्टी प्रतिदिन 1800 कैलोरी एनर्जी लेती हैं

शिल्पा के दिन की शुरुआत आंवला और एलोवेरा जूस से होती है। साथ में वो लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला कार्बोहाइड्रेट लेना नहीं भूलती हैं।

Image credits: our own

शिल्पा शेट्टी अपना नाश्ता कभी नहीं छोड़ती हैं

शिल्पा नाश्ते में  एक कटोरी सेब, आम और बादाम का दूध खाना पसंद करती हैं, दलिया या दो उबले या तले हुए अंडे भी खाती हैं। 

Image credits: our own

वर्कआउट के बाद शिल्पा स्पेशल डाइट लेती है

शिल्पा फिटनेस फ्रीकी है।  वर्क आउट के बाद वो प्रोटीन शेक, 2 खजूर, 8 मुनक्के लेती हैं। 

Image credits: our own

लंच में शिल्पा खाती हैं घी लगी रोटी

शिल्पा की रोटी पांच अलग-अलग तरह के अनाज के आटे से बनी होती है  चिकन, दाल, रिफाइंड तेल में बनी सब्जी, ये भी शिल्पा के लंच में शामिल है। 

Image credits: our own

ग्रीन टी है शिल्पा की डाइट में शामिल

दोपहर के बाद शिल्पा  एक कप ग्रीन टी ज़रूर लेती हैं। 

Image credits: our own

शिल्पा हर दो घंटे पर कुछ न कुछ खाती पीती रहती हैं

शाम के समय शिल्पा सोया मिल्क लेती हैं , रात में सेब और सलाद लेती हैं।चूंकि  शिल्पा भूखा रहना पसंद नहीं करती इसलिए वो कुछ न कुछ खाती पीती रहती हैं।       

Image credits: our own

सहेलियां भी जल जाएंगी, जब गरबा करेंगी Sara Tendulkar का लहंगा पहन कर

ननद भी पूछेगी दाम, जब दिवाली पर पहनेंगी Kriti Sanon की साड़ियां zkamn

गरबा नाइट पर कॉपी करें Nushrratt Bharuccha के 8 लहंगे

Flipkart Big Billion Days: कम दामों में खरीदें Apple के ये 6 प्रोडेक्ट