Lifestyle

Navratri पर माता को चढ़ाएं ये 9 भोग, पूरी होगी हर कामना

Image credits: pinterest

शुद्ध देसी घी

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। उन्हें घी प्रिय है। इसलिए पहले दिन माता को घी का भोग लगाएं। 

Image credits: our own

चीनी

दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है। इस दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरुप को चीनी का भोग लगाएं। 

Image credits: our own

दूध की खीर

मां चंद्रघटा की पूजा नवरात्रि के तीसरे दिन होती है घर में खुशहाली लाने के लिए मां को दूध की खीर का भोग लगाएं।

Image credits: our own

मालपुआ

नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है। मां कुष्मांडा का पसंदीदा भोगा मालपुआ है। भोग लगाने के बाद इसे जरूरतमंदों में बांट दें। 

Image credits: our own

केले

शारदीय नवरात्रि में पांचवा दिन स्कंदमाता को समर्पित है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए माता के चरणों में केले अर्पित करें। 

Image credits: our own

शहद

छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक माने  जाने वाली कात्यायनी मां को शहद का भोग लगाएं। 

Image credits: our own

गुड़

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित है। उन्हें प्रसन्न करने के लिए गुड़ का भोग लगाएं। 

Image credits: our own

नारियल

नवरात्रि के आठवें माता महागौरी को पूजा जाता है। उनका प्रिय भोग नारियल है। इसलिए माता को नारियल का भोग लगाकर परिवार के सदस्यों में बांट दें। 

Image credits: our own

हलवा-पूड़ी

नवरात्रि के आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है। इस दिन हलवा पूड़ी या सब्जी पूड़ी का भोग लगाकर कन्याभोज कराएं। 

Image credits: our own

भारत छोड़कर गई पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास,हिंदू धर्म पर की थी टिप्पणी

आगे कराची पीछे गुजरात, भारत का वो किला जिसके सामने है पाकिस्तान

करवा चौथ से पहले होना चाहती हैं पतली, फॉलो करें Shilpa Shetty की डाइट

सहेलियां भी जल जाएंगी, जब गरबा करेंगी Sara Tendulkar का लहंगा पहन कर