Lifestyle

सहेलियां भी जल जाएंगी, जब गरबा करेंगी Sara Tendulkar का लहंगा पहन कर

Image credits: our own

मस्टर्ड लहंगा

मस्टर्ड का कॉटन लहंगा हर सीजन में कंफर्टेबल है, लहंगे पर गोटा पट्टी का काम है आप अपने टेलर से कहकर इसको रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

ग्रीन लहंगा

ग्रीन कलर वैसे भी एवरग्रीन होता है इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी अच्छी लगेगी और गोल्डन भी।

Image credits: our own

येलो लहंगा

सारा ने येलो लहंगे पर फ्रिल दुपट्टा लगाया है बालों की चोटी बनाई है । आप इस लोक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस आउटफिट को पहनकर आप गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: our own

क्रीम कलर का लहंगा

क्रीम लहंगे पर सारा ने जूड़ा बनाया है। आप अपनी चॉइस का हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक को एनहांस कर सकती हैं। 

Image credits: our own

फ्यूशिया लहंगा

फ्यूशिया कलर फेस्टिव सीजन के लिए एकदम सूटेबल होता है गरबा नाइट में जब आप इसे पहनेगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगी नहीं।

Image credits: our own

मरून और गोल्डन लहंगा

नई नवेली दुल्हन पर यह लहंगा बहुत सूट करेगा अगर किसी का पहला त्यौहार है तो उसे ही लहंगा जरूर ट्राई करना चाहिए बहुत ही प्यारा लुक आएगा।

Image credits: our own

ननद भी पूछेगी दाम, जब दिवाली पर पहनेंगी Kriti Sanon की साड़ियां zkamn

गरबा नाइट पर कॉपी करें Nushrratt Bharuccha के 8 लहंगे

Flipkart Big Billion Days: कम दामों में खरीदें Apple के ये 6 प्रोडेक्ट

दिवाली में लगेंगी WOW जब पहनेंगी Rakul Preet Singh के लहंगे