Lifestyle
मस्टर्ड का कॉटन लहंगा हर सीजन में कंफर्टेबल है, लहंगे पर गोटा पट्टी का काम है आप अपने टेलर से कहकर इसको रीक्रिएट कर सकती हैं।
ग्रीन कलर वैसे भी एवरग्रीन होता है इस लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी अच्छी लगेगी और गोल्डन भी।
सारा ने येलो लहंगे पर फ्रिल दुपट्टा लगाया है बालों की चोटी बनाई है । आप इस लोक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इस आउटफिट को पहनकर आप गॉर्जियस लगेंगी।
क्रीम लहंगे पर सारा ने जूड़ा बनाया है। आप अपनी चॉइस का हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक को एनहांस कर सकती हैं।
फ्यूशिया कलर फेस्टिव सीजन के लिए एकदम सूटेबल होता है गरबा नाइट में जब आप इसे पहनेगी तो लोगों की नजरे आप पर से हटेंगी नहीं।
नई नवेली दुल्हन पर यह लहंगा बहुत सूट करेगा अगर किसी का पहला त्यौहार है तो उसे ही लहंगा जरूर ट्राई करना चाहिए बहुत ही प्यारा लुक आएगा।