उफ्फ! हुस्न परी है दाऊद की बेटी माहरुख, इसके आगे फेल हैं आलिया, कियारा
Image credits: our own
क्रिकेटर के भाई से हुई थी दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी
दाऊद इब्राहिम की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियादांद से हुई है। जुनैद और माहरुख साल 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे।
Image credits: our own
दुनिया की महंगी शादी में एक थी माहरुख की शादी
माहरूख का वलीमा 2006 में दुबई के फाइव स्टार ग्रैंड हयात होटल में हुआ था, जिस पर पूरी दुनिया की नजर थी, लेकिन दाऊद इसमें शामिल नहीं हुए थे ।
Image credits: our own
माहरुख की शादी ने मीडिया में बहुत सुर्खियां बटोरी थी।
उस वक्त ग्रैंड हयात होटल की सिक्युरिटी बहुत टाइट थी। जिस बेनियास बॉलरूम में खास डिनर रखा गया था, वहां किसी भी बाहरी के आने-जाने की मनाही थी।
Image credits: our own
शादी में सोने से लदी थीं माहरुख
जब शादी की पहली तस्वीर सामने आई तो सबकी नजर माहरुख की ज्वेलरी पर ही टिक गई। माहरुख ने सिर से पांव तक 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी पहनी हुई थी जिसकी कीमत करोड़ों रुपयों में आंकी गई।
Image credits: our own
लैविश लाइफ जीती हैं माहरुख
माहरुख और जुनैद दोनों ही काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. कहा जात है कि दाऊद ने अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा दोनों के नाम किया हुआ है।
Image credits: our own
सोशल मीडिया से दूर रहती हैं माहरुख
माहरुख जुनैद और अपने बच्चों के साथ शानदार ज़िंदगी जी रही हैं और सोशल मिडिया से दूरी बना कर रखती हैं।
Image credits: our own
भाई बहन में सबसे बड़ी हैं माहरुख
माहरुख चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है। भाई मोइन की शादी लंदन बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी से 2011 में हुई थी।