Hindi

दाऊद इब्राहिम के बाद कौन संभालेगा गद्दी? इकलौता बेटा करता ये काम

Hindi

दुनिया के सबसे खतरनाक डॉन का खात्मा?

भारत कs मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को जहर देने का दावा किया जा रहा है जिसके बाद तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
 

Image credits: facebook
Hindi

दाऊद के बाद कौन संभालेगा अंडरवर्ल्ड डॉन की गद्दी ?

ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर  दाऊद इब्राहिम नहीं रहा तो उसके जाने के बाद उसका काला कारोबार को कौन संभालेगा और उसकी गद्दी पर कौन बैठेगा?

Image credits: facebook
Hindi

जानिए दाऊद इब्राहिम के परिवार के बारे में

दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था उसके पिता मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे इसके अलावा दाऊद के परिवार में सात भाई और चार बहनें थी।

Image credits: facebook
Hindi

भाइयों के साथ कराची में रहता है दाऊद इब्राहिम

दाऊद इब्राहिम भाई मुस्तकीम अली, जैतुन आंटूले, मनीष इब्राहिम दुबई और कराची में रहते हैं जबकि उसकी दोबहनों फरजाना और हसीना की मौत हो चुकी है।

Image credits: Facebook
Hindi

दाऊद इब्राहिम ने रचाई दो बार शादी

दाऊद इब्राहिम ने पहली शादी मुंबई की रहने वाली महजबीन से की थी। जिसे जुबीना जरीन भी कहा जाता है। पहली शादी से उसके दो बेटियां और एक बेटा है। 
 

Image credits: facebook
Hindi

पूर्व क्रिकेटर के बेटे से दाऊद इब्राहिम की बेटी की शादी

दाऊद इब्राहिम की बेटी महरूख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियां दांत के बेटे जुनैद से हुई थी। कीदूसरी बेटी मेहरीन का निकाह अमेरिका के कारोबारी के बेटे से हुआ।

Image credits: facebook
Hindi

दाऊद इब्राहिम ने इकलौते बेटे को पढ़ाई के लिए भेजा यूके

दाऊद इब्राहिम ने अपने इकलौते बेटे मोइन नवाज को पढ़ने के लिए यूके भेजा इतना ही नहीं मोइन दुबई और कराची में पिता का कारोबार भी देखता है।
 

Image credits: facebook
Hindi

पाकिस्तान पठान लड़की से दाऊद इब्राहिम की दूसरी शादी

 मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान पठान लड़की से दूसरा निकाह किया है। जो दाऊद के काले कारोबार में उसका साथ देती है। 

Image credits: social media

उफ्फ! हुस्न परी है दाऊद की बेटी माहरुख, इसके आगे फेल हैं आलिया, कियारा

कराची में बंगला,अरबों का मालिक ऐसी जिंदगी जीता है दाऊद इब्राहिम

'बेबी डॉल' जैसी खिलेंगी आप,जब पहनेंगी Anjali Arora के सूट

प्राइवेट जेट , लंदन में आलीशान बंगला, इतनी आलीशान है काजोल की लाइफ