Lifestyle
भारत कs मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को जहर देने का दावा किया जा रहा है जिसके बाद तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर दाऊद इब्राहिम नहीं रहा तो उसके जाने के बाद उसका काला कारोबार को कौन संभालेगा और उसकी गद्दी पर कौन बैठेगा?
दाऊद इब्राहिम का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में एक मुस्लिम फैमिली में हुआ था उसके पिता मुंबई पुलिस में हेड कांस्टेबल थे इसके अलावा दाऊद के परिवार में सात भाई और चार बहनें थी।
दाऊद इब्राहिम भाई मुस्तकीम अली, जैतुन आंटूले, मनीष इब्राहिम दुबई और कराची में रहते हैं जबकि उसकी दोबहनों फरजाना और हसीना की मौत हो चुकी है।
दाऊद इब्राहिम ने पहली शादी मुंबई की रहने वाली महजबीन से की थी। जिसे जुबीना जरीन भी कहा जाता है। पहली शादी से उसके दो बेटियां और एक बेटा है।
दाऊद इब्राहिम की बेटी महरूख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियां दांत के बेटे जुनैद से हुई थी। कीदूसरी बेटी मेहरीन का निकाह अमेरिका के कारोबारी के बेटे से हुआ।
दाऊद इब्राहिम ने अपने इकलौते बेटे मोइन नवाज को पढ़ने के लिए यूके भेजा इतना ही नहीं मोइन दुबई और कराची में पिता का कारोबार भी देखता है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान पठान लड़की से दूसरा निकाह किया है। जो दाऊद के काले कारोबार में उसका साथ देती है।