Lifestyle

45+ में भी दिखेंगी प्रॉपर पटोला, स्टाइल करें अनपुमा सी साड़ी-ब्लाउज

Image credits: insta-rupaliganguly

अनुपमा साड़ी ब्लाउज डिजाइन

अनुपमा यानी रुपाली गांगुली शो से आज घर-घर तक पहचान बना चुकी हैं। वहीं एक्टिंग संग वह फैशन के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में आपके के लिए उनका साड़ी-ब्लाउज कलेक्शन लाये हैं।

Image credits: insta-rupaliganguly

एंब्रॉयडरी साड़ी डिजाइन

50+ वुमन पर अनुपमा की एंब्रॉयडरी साड़ी प्यारी लगेगी। जिसपर सिल्वर वर्क किया गया है। बाजार में 1500 में इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। जिसे सिल्वर नेकलेस संर रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta-rupaliganguly

डबल शेड साड़ी

मस्टर्ड ग्रे कलर में अनुपमा की डबल शेड साड़ी भी आप चुन सकती हैं। जहां नेटेड-जॉर्जट वर्क है। उन्होंने बंधनी ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta-rupaliganguly

प्लेन साड़ी डिजाइन

सिपंल-सोबर लुक के लिए आप अनुपमा की प्लेन साड़ी चुन सकती है। उन्होंने फुल स्लीव प्लेन पर्पल ब्लाउज कैरी किया है। बाजार में 700-1 हजार के अंदर मिल जाएंगी। 

Image credits: insta-rupaliganguly

सिल्क साड़ी

ट्रेडिशनल साड़ी के बिना फेस्टिव सीजन कंप्लीट नहीं होता है। आप भी अनुपमा जैसी सिल्क साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। ये हैवी इयररिंग्स और पोल्की नेकलेस के साथ प्यारी लगेगी।

Image credits: insta-rupaliganguly

हैवी बॉर्डर साड़ी

वहीं हैवी बॉर्डर साड़ी भी आप चुन सकती हैं। बाजार में 2 हजार के अंदर अच्छी अनुपमा सी मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप हैवी वर्क ब्लाउज संग टीमअप करें।

Image credits: insta-rupaliganguly

सीक्वेन गोल्डन साड़ी

ब्लैक-गोल्डन सीक्वेन साड़ी में अनपुमा कहर ढा रही हैं। पार्टी वियर के लिए ऐसी साड़ी चुनें। बाजार में ये 1500 के रेंज में मिल जाएंगी। उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज संग इसे टीमअप किया है।

Image credits: insta-rupaliganguly

जरदोजी वर्क साड़ी

अगर रेज लवर हैं तो अनपुमा जैसी जरदोजी वर्क साड़ी चुनें। बाजार में ये 1-2 हजार के बीच मिल जाएगी। जिसे आप हैवी थ्रेड वर्क ब्लाउज के साथ पेयर कर महफिल लूट सकती हैं। 

Image credits: insta-rupaliganguly

दाग,मुहांसों और झुर्रियों की होगी छुट्टी, ट्राई करें Pumpkin Face Mask

महरानी जैसी चमकेंगी आप,जब पहनकर निकलेंगी ऐसी 10 हैंडलूम साड़ी

Hariyali Teej 2024: सावन की बहार संग अपनों को भेजें हरियाली तीज संदेश

खूब ट्रेंड में ऐसे सलवार सूट, रक्षाबंधन पर पहनकर लगेंगी अप्सरा