Small Bust लगेंगे सेसी, पहनें Anushka Sen के 10 ब्लाउज
Hindi

Small Bust लगेंगे सेसी, पहनें Anushka Sen के 10 ब्लाउज

बोट नेक ब्लाउज
Hindi

बोट नेक ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट के लिए बोट नेक ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। अनुष्का सेन ने प्लेन पर्पल लहंगे के साथ हैवी एब्रॉयडरी बोटनेक पहना है। उन्होंने ओपन हेयर संग लुक कंप्लीट किया। 

Image credits: insta
प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज
Hindi

प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज

अनुष्का नेट साड़ी में कमाल रही हैं। एक्ट्रेन ने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज स्टाइल किया है। स्लीवलेस लेस स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देते हैं। 

Image credits: insta
स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

अगर आपके ब्रेस्ट स्मॉल हैं तो साड़ी के साथ स्ट्रिप ब्लाउज कैरी करें। ऐसे ब्लाउज में फिगर अच्छे से फ्लॉन्ट होता है। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

डिजाइनर ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट पर डिजाइनर ब्लाउज भी खूब जंचते हैं। आप कंफर्ट के लिए ब्लाउज में पैडेड पफ लगवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज शिमरी साड़ी संग जंचते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

ब्रालेट ब्लाउज 2023 में ट्रेंडिंग रहे। स्मॉल ब्रेस्ट पर मॉर्डन और एथनिक लुक को हाइटलाइट करने के लिए ब्रालेट ब्लाउज परफेक्ट रहते हैं। आप ब्रालेट के साथ पैडेड ब्रा भी पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज स्मॉल ब्रेस्ट को ग्लैमरस बनाते हैं। ये ब्लाउज परफेक्ट नेकलाइन शो करते हैं,पर सिल्क,और कॉटन साड़ी संग ऐसे ब्लाउज नहीं जंचते हैं। 

Image credits: insta
Hindi

पैडेड पफ स्लीव ब्लाउज

अनुष्का ने धागे की कढ़ाई वाला पैडेड पफ स्लीव ब्लाउज पहना है। स्मॉल ब्रेस्ट पर ये ब्लाउज स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ ब्रा कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: insta

Year Ender: 2023 में दुल्हनों की पहली पसंद बने 10 Ivory Lehenga

सर्दियों में ये चीजें करें डाइट में शामिल, रहेंगे फिट एंड फाइन

Year Ender: 2023 में सेलेब्स की जान बनें ये 10 ब्लाउज डिजाइन

मां मॉडल, 9 बच्चे, टूटी 2 शादियां, ऐसी रही Elon Musk की पर्सनल लाइफ