मां मॉडल, 9 बच्चे, टूटी 2 शादियां, ऐसी रही Elon Musk की पर्सनल लाइफ
lifestyle Dec 12 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:wikipedia
Hindi
दुनिया की सबसे अमीर आदमी है एलन मस्क
एलन मस्क को कौन नहीं जानता। दुनिया की सबसे अमीर आदमी होने के साथ वह अपने कूल बिहेवियर के कारण चर्चा में रहते हैं लेकिन क्या आप उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानते हैं?
Image credits: Getty
Hindi
पेशे से मॉडल हैं एलन मस्क की मां
एलन मस्क के पिता ने दो शादिया कीं। पहली पत्नी मेय से एलन और दो बच्चों का जन्म हुआ। बाद में एलन के माता पिता अलग हो गए। एलन की मां पेशे से मॉडल हैं। वह अभी तक मॉडलिंग करती है।
Image credits: Getty
Hindi
एलन मस्क के भाई चलाते हैं NGO
एलन मस्क के भाई किंबल सोशल वर्क के लिए एनजीओ चलाते हैं। जबकि उनकी बहन टॉस्का फिल्ममेकर हैं। एलन मस्क अपने भाई-बहनों से बहुत प्यार करते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिलचस्प रही एलन मस्क की लव लाइफ
एलन मस्क ने 2000 में कनाडाई राइटर जस्टिन विल्सन से शादी की। दोनों के पांच बच्चे हुए। जिनका नाम ग्रिफिन,जेवियर,काय,सेक्सॉन और डेमियन रखा। 2008 में दोनों अलग हो गए।
Image credits: Getty
Hindi
कनाडाई सिंगर से एलन मस्क की दूसरी शादी
लाइफ में आगे बढ़ते हुए एलन मस्क ने कनाडाई सिंगर ग्रिम्स से दूसरी शादी की। दोनों दो बच्चों के माता-पिता बने लेकिन ये शादी भी लंबे वक्त तक टिक नहीं पाई और दोनों का रिश्ता टूट गया।
Image credits: Getty
Hindi
दूसरी बीवी से हुए बच्चों के साथ दिखे एलन मस्क
एलन मस्क को कई बार ग्रिम्स और उनके बेटे एक्स एईए एक्सआईआई के साथ देखा गया है। वह पब्लिक इवेंट में बेटे के साथ नजर आए।
Image credits: Getty
Hindi
तीसरी शादी पर संशय बरकरार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को एलन मस्क ने 2021 में सेक्रेटरी शिवोन से तीसरी शादी की। दोनों जुड़वा बच्चों के मां-बाप हैं लेकिन इस बारे में एलन मस्क ने कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया।
Image credits: Getty
Hindi
पिता के साथ उलझे एलन मस्क की रिश्ते
एलन मस्क के उनके पिता एरोल संग रिश्ते अच्छे नहीं है। दोनों जल्द मिलते भी नहीं है। वहीं एलन मस्क 2023 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे। उनकी नेटवर्थ 24,80 करोड़ USD के मालिक हैं।