Hindi

Year Ender: 2023 में दुल्हनों की पहली पसंद बने 10 Ivory Lehenga

Hindi

चिकनकरी आइवरी लहंगा

2023 में आइवरी लहंगे की धूम रही। सेलेब्स को ये लहंगे खूब पसंद आए। तारा सुतारिया  ने बो ब्लाउज के साथ हैवी चिकनकरी दुप्टा और घेरदार लहंगा कैरी किया है। 

Image credits: our own
Hindi

नेट आइवरी गाउन

आथिया शेट्टी नेट आइवरी गाउन में कमाल लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग दुपट्टे को रॉयल स्टाइल में कैरी किया है। हैवी मैचिंग इयररिंग्स आउटफिट के साथ जंच रहे हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पर्ल डिजाइन आइवरी लहंगा

2023 में पर्ल डिजाइन आइवरी लहंगे की डिमांड रही। जाह्नवी ने घेरदार व्हाइट लहंगे को हैवी हॉल्टर नेक ब्लाउज संग कैरी किया है। ब्लाउज में हैंगिंग पर्ल वर्क है जो स्टनिंग लुक दे रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

लाइटवेट आइवरी लहंगा

दिया मिर्जा लाइटवेट आइवरी लहंगे में अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने स्ट्रेट लहंगे को स्ट्रिप ब्लाउज और नेट दुपट्टे के साथ टाइअप किया है। आप सहेली की शादी के लिए ये लुक चुन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन बॉर्डर आइवरी लहंगा

कियारा गोल्डन बॉर्डर के घेरदार आइवरी लहंगे में स्टनिंग लग रही हैं। सिल्वर बॉर्डर का पिंक दुपट्टा संग उन्होंने लुक कंप्लीट किया। आप भी नो ज्वेलरी लुक के साथ इसे कैरी करें। 

Image credits: our own
Hindi

सीक्वेन आइवरी लहंगा

सीक्वेन आइवरी लहंगे में अनन्या खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने हैवी नेकलेस और लॉन्ग लटकन संग लुक कंप्लीट किया। भाई की शादी में आप इस तरह के लंहगे को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

सिंपल आइवरी लहंगा

मलाइका अरोड़ा सिंपल आइवरी लहंगे में ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने बैकलेस ब्लाउज  और ग्रीन ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया है। अटायर को ग्लोइंग मेकअप फैशनेबल टचअप दे रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

सिल्वर वर्क आइवरी साड़ी

लहंगे के साथ सिल्वर वर्क आइवरी साड़ी भी ट्रेंड में रही है। एक्ट्रेस ने सिल्वर बॉर्डर साड़ी को शोल्डर लेस हैवी एंब्रॉयडरी सिल्वर ब्लाउज संग टाइअप किया है।

Image credits: insta

सर्दियों में ये चीजें करें डाइट में शामिल, रहेंगे फिट एंड फाइन

Year Ender: 2023 में सेलेब्स की जान बनें ये 10 ब्लाउज डिजाइन

मां मॉडल, 9 बच्चे, टूटी 2 शादियां, ऐसी रही Elon Musk की पर्सनल लाइफ

बहु के उड़ जाएंगे तोते! जब सासू मां कैरी करेंगी नीना गुप्ता स्टाइल साड़ी