Lifestyle

दो बच्चों की मां लगेगी कुंवारी,अनुष्का शर्मा का ब्यूटी सीक्रेट है जादू

Image credits: Instagram

बेदाग त्वचा है अनुष्का की

अनुष्का शर्मा की स्किन बहुत चमकदार और बेदाग है। अनुष्का अपनी त्वचा का खास ख्याल रखती हैं।

Image credits: Instagram

नेचुरल इनग्रेडिएंट यूज़ करती है अनुष्का

एक इंटरव्यू में अनुष्का ने बताया था कि वह महंगे प्रोडक्ट्स के बजाय नेचुरल इनग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल करती हैं। 

Image credits: Instagram

फेस मसाज करती है अनुष्का

ग्लोइंग स्किन के लिए अनुष्का मेकअप से पहले फेस मसाज करती हैं।  उनका मानना है कि इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और  मेकअप के बाद पसीना नहीं निकलता है।

Image credits: Instagram

नीम का फेस मास्क इस्तेमाल करती हैं अनुष्का

नीम का फेस पैक इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वह नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें गुलाब जल्द दही और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाती हैं। ऐसा वो स्किन को डिटॉक्स करने के लिए करते हैं। 

Image credits: Instagram

कुदरती फलों का फेस पैक

अनुष्का दूध शहद और केले का फेस पैक लगाती हैं। इन तीनों ही आहार में मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर होते हैं जो टैनिंग हटाते हैं और स्किन को चमकदार बनाते हैं।

Image credits: Instagram

फेस पैक रूटीन फॉलो करती हैं अनुष्का

सोने से पहले अनुष्का अपने चेहरे की सफाई जरूर करती है। इसके लिए वह क्लींजर टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: Instagram

स्किन पर लगाती हैं नारियल तेल

अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए अनुष्का नियमित रूप से नारियल का तेल लगाना पसंद करती हैं।

Image credits: Instagram

ढलती जवानी में दिखेंगी टीन एजर, अमीषा पटेल का फिटनेस प्लान है कमाल 

कुड़ी पंजाबन दिल चुरा के ले जाएगी, जब पहनेगी नीतू बाजवा से 8 सूट 

दीदी का देवर मारेगा लाइन, पहन कर देखें रकुलप्रीत से 8 ब्लाउज डिज़ाइन

पति देव की आंखों का बनेंगी तारा, पहन कर देखें नयनतारा सी 7 साड़ी