गर्मी होगी छूमंतर, पहने Archana puran Singh जैसे 8 Kaftan कुरता
Hindi

गर्मी होगी छूमंतर, पहने Archana puran Singh जैसे 8 Kaftan कुरता

स्टाइलिश आउटफिट है काफ्तान कुरता
Hindi

स्टाइलिश आउटफिट है काफ्तान कुरता

काफ्तान कुरता कंफर्ट और स्टाइल का मिक्स अप होती हैं। इसकी एक खासियत जो हमेशा एक जैसी रहती है वह है इसकी लूज फिटिंग। इसे आप प्लाजो, पेंट, शॉर्ट्स किसी के भी साथ पेयर कर सकते हैं। 

Image credits: our own
फ्लोर लेंथ काफ्तान कुरता
Hindi

फ्लोर लेंथ काफ्तान कुरता

अर्चना ने  फ्लोर लेंथ काफ्तान ड्रेस पहनी है जिस पर डिजिटल प्रिंट है। रेयान के इस आउटफिट के साथ अर्चना ने गले में हैंडमेड फैब्रिक चोकर पहना है। न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
जॉर्जेट काफ्तान कुर्ता
Hindi

जॉर्जेट काफ्तान कुर्ता

अर्चना ने सेरूलियन ब्लू कलर का जॉर्जेट काफ्तान सिंगल बेल्ट के साथ पेयर किया है, जो उनकी पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट कर रहा है। इसके साथ अमेरिकन डायमंड इयररिंग सुंदर लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

लाइम ग्रीन काफ्तान कुर्ता

गर्मियों के लिए लाइम ग्रीन कलर सूथिंग होता है। इस तरह का काफ्तान मम्मी के पुराने दुपट्टे से भी बनवा सकती हैं। इसके साथ ड्रॉप डेंगल इयररिंग खूबसूरत लगेगी।
 

Image credits: our own
Hindi

ब्राउन जॉर्जेट काफ्तान कुर्ता

अगर आप एलिगेंट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अर्चना के इस ब्राउन फ्लोर लेंथ काफ्तान कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं। इसमें लेयर लुक के लिए  सिंगल बेल्ट भी पेयर कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक डिजिटल प्रिंट काफ्तान कुर्ता सेट

अर्चना ने यहां काफ्तान के साथ प्लाजो पहना है जो वेस्टर्न और एथेनिक का फ्यूजन लग रहा है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

ऑफ व्हाइट काफ्तान ड्रेस

नाइट पार्टी में कंफर्टेबल और कूल दिखना चाहती हैं तो, अर्चना की फ्लोर लेंथ काफ्तान ड्रेस को री क्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ Hd Makeup और Drop Dangle Earring खूब जंचेगी।

Image credits: our own

डोल जाएगा दीदी का देवर! Party लुक के लिए कैरी करें 7 Off Shoulder Gown

बच्चों में रैश चोट का इलाज है ब्रेस्टमिल्क, जानिए डॉक्टर ने क्या बताया

हार्दिक पांड्या की बीवी की 8 वेस्टर्न ड्रेस, सिंपल से बना देंगी Hot

खिल उठेंगी मॉम, जब मदर्स डे पर गिफ्ट करेंगे Neena Gupta जैसी साड़ियां