काफ्तान कुरता कंफर्ट और स्टाइल का मिक्स अप होती हैं। इसकी एक खासियत जो हमेशा एक जैसी रहती है वह है इसकी लूज फिटिंग। इसे आप प्लाजो, पेंट, शॉर्ट्स किसी के भी साथ पेयर कर सकते हैं।
Image credits: our own
Hindi
फ्लोर लेंथ काफ्तान कुरता
अर्चना ने फ्लोर लेंथ काफ्तान ड्रेस पहनी है जिस पर डिजिटल प्रिंट है। रेयान के इस आउटफिट के साथ अर्चना ने गले में हैंडमेड फैब्रिक चोकर पहना है। न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
जॉर्जेट काफ्तान कुर्ता
अर्चना ने सेरूलियन ब्लू कलर का जॉर्जेट काफ्तान सिंगल बेल्ट के साथ पेयर किया है, जो उनकी पर्सनालिटी में स्मार्टनेस क्रिएट कर रहा है। इसके साथ अमेरिकन डायमंड इयररिंग सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
लाइम ग्रीन काफ्तान कुर्ता
गर्मियों के लिए लाइम ग्रीन कलर सूथिंग होता है। इस तरह का काफ्तान मम्मी के पुराने दुपट्टे से भी बनवा सकती हैं। इसके साथ ड्रॉप डेंगल इयररिंग खूबसूरत लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ब्राउन जॉर्जेट काफ्तान कुर्ता
अगर आप एलिगेंट और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अर्चना के इस ब्राउन फ्लोर लेंथ काफ्तान कुर्ता सेट को कॉपी कर सकती हैं। इसमें लेयर लुक के लिए सिंगल बेल्ट भी पेयर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक डिजिटल प्रिंट काफ्तान कुर्ता सेट
अर्चना ने यहां काफ्तान के साथ प्लाजो पहना है जो वेस्टर्न और एथेनिक का फ्यूजन लग रहा है। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
ऑफ व्हाइट काफ्तान ड्रेस
नाइट पार्टी में कंफर्टेबल और कूल दिखना चाहती हैं तो, अर्चना की फ्लोर लेंथ काफ्तान ड्रेस को री क्रिएट कर सकती हैं। इसके साथ Hd Makeup और Drop Dangle Earring खूब जंचेगी।