हार्दिक पांड्या की बीवी की 8 वेस्टर्न ड्रेस, सिंपल से बना देंगी Hot
Hindi

हार्दिक पांड्या की बीवी की 8 वेस्टर्न ड्रेस, सिंपल से बना देंगी Hot

1. क्रॉप टॉप विद डेनिम जींस
Hindi

1. क्रॉप टॉप विद डेनिम जींस

IPL टीम मुंबई इंडियन्स के कैप्टन हार्दिक पांड्या की पत्नी नाताशा आए दिन सोशल मीडिया में वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ फोटो अपलोड करती हैं। क्रॉप टॉप और डेनिम में नताशा स्टाइलो लग रही।

Image credits: instagram
2.  सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस
Hindi

2. सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस

कॉकटेल पार्टी वियर के लिए  नताशा स्तांकोविक का सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेस आयडल है। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स खूब जचेंगे। 

Image credits: instagram
3. डेनिम हॉल्टर टॉप के साथ लॉन्ग पेंसिल शेप स्कर्ट
Hindi

3. डेनिम हॉल्टर टॉप के साथ लॉन्ग पेंसिल शेप स्कर्ट

डेनिम की केवल जींस न ट्राई करें बल्कि आप हॉल्टर टॉप के साथ स्कर्ट भी ट्राई कर सकती हैं। नाताशा की तरह आप भी 2 पोनीटेल हेयरस्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

4. शॉर्ट प्रिंटेड स्टैप ड्रेस

नाताशा  ओकेजन के अकॉर्डिंग आप शॉर्ट ड्रेस भी चूज कर सकती हैं। साथ में स्टेटमेंट नेक चेन जरूर पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

5. ब्लैक वनपीस ड्रेस

बर्थडे पार्टी हो या कॉकटेल, इस तरह का लुक आपको सबसे अलग और जुदा दिखाएगा। ब्लैक वन पीस ड्रेस में डबल स्ट्रैप और पर्ल नेकलेस लुक को इनहेंस कर रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

6. कटआउट ड्रेस

नताशा स्तांकोविक ने लुक को पूरा करने के लिए कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस चूज की है। आप भी ऑनलाइन 1000 में कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

7. हॉल्टर नेक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस

प्लेन ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस भी सोबर लुक देती हैं। ऐसी ड्रेस के साथ आप गोल्डन हूप्स टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram

खिल उठेंगी मॉम, जब मदर्स डे पर गिफ्ट करेंगे Neena Gupta जैसी साड़ियां

हॉलीवुड वालों को भी पसंद आया हिमाचल का ये हिल स्टेशन, आप भी लें मज़ा

जरा-सा ड्रेस में कट और बन गईं सेक्सी, सेलेब्स के Cutout लुक ड्रेस कमाल

गोल-गप्पा लवर Shivangi Joshi की फिटनेस का राज है डांस, करती हैं ये काम