Lifestyle

55 करोड़ नेटवर्थ,करोड़ों में कमाई,फिर भी ऐसे घर में रहते Arijit Singh

Image credits: social media

अरिजीत सिंह का बर्थडे

25 अप्रैल को अरिजीत सिंह 37वां बर्थडे मना रहे हैं। फैंस जितना आवाज के दीवाने हैं उतनी ही सादगी के। वह करोड़ों के मालिक होने के बाद भी सिंपल लाइफ जीते हैं। 

Image credits: social media

हाईएस्ट पेड सिंगर अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह बी टाउन के हाइस्ट पेड सिंगर हैं। वह एक गाने के लिए 10-12 लाख तो कॉन्सर्ट के लिए 1-3 करोड़ चार्ज करते हैं। उनकी नेटवर्थ 55 करोड़ रुपए से ज्यादा है। 

Image credits: social media

सिंपल लाइफ जीते हैं अरिजीत सिंह

अरिजीत सिंह भले करोड़ों के मालिक हो लेकिन वह बिल्कुल सिंपल जिंदगी जीना पसंद करते हैं। उन्हें कई बार आम इंसानों की तरह स्कूटर से चलते हुए और डेली रुटीन वर्क करते हुए देखा गया है। 

Image credits: Instagram

कुछा ऐसा है अरिजीत सिंह का घर

अरिजीत सिंह चाहे तो किसी बड़े बंगले में रह सकते हैं लेकिन वह बिल्कुल साधारण से घर में रहते हैं। जो मुर्शिदाबाद में स्थित है। 

Image credits: social media

घर के बाहर खड़ी छोटी से कार

बता दें, ये घर अरिजीत सिंह का होम टाउन है,वह भले मुंबई में रहते हों लेकिन ज्यादातर वक्त उनका यहीं बीतता है.वह यहां बिल्कुल साधारण तरीके से रहना पसंद करते हैं। 

Image credits: social media

घर के बाहर नहीं है कोई लग्जरी चीजें

अरिजीत सिंह ने घर के बाहर कोई भी लग्जरी तामझाम नहीं किया है। उन्होंने गार्डिंग के साथ एक फोर व्हीलर खड़ी की जो आमतौर पर हर मीडिल क्लास फैमिली के घर पर होती है। 

Image credits: social media

अरिजीत सिंह की सादगी के फैंस दीवाने

करोड़ों के मालिक होने के बाद भी अरिजीत सिंह की सादगी फैंस को खूब आती है। यही वजह है कि देश ही नहीं विदेशों में भी उनकी जबरदस्त फैन-फॉलोइंग हैं। 

Image credits: instagram

मलेरिया प्लेटलेट्स की बजा देता है बैंड, डाइट में शामिल करें 7 फूड्स

सिंपल हो या भारी हर साड़ी में जान डाल देंगे ये 10 Blouse Designs

260 करोड़ का जेट, 100 करोड़ का घर, 70 गाड़ियों के मालिक हैं M S Dhoni

Wow!कबाड़ की बोतलों में Priyanka ने लिखा कुछ ऐसा, 3800 करोड़ हो गई कीमत