Lifestyle

शहंशाहों जैसा रहन सहन , महलों जैसे घर में रहते हैं ओवैसी !

Image credits: our own

बेबाक नेता हैं ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। आज उन्हें पूरी दुनिया उनके बेबाक अंदाज और मुद्दों पर पकड़ के लिए बखूबी जानती हैं।

 

Image credits: our own

ओवैसी के लुक को पसंद करते हैं लोग

कई लोग ओवैसी को अपना आइडल भी मानते हैं। ओवैसी को पसंद करने वाले लोग उनके लुक से लेकर लाइफस्टाइल तक के दीवाने हैं।

 

Image credits: our own

करोडो के मालिक हैं ओवैसी

2019 के लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे की मानें तो ओवैसी के पास 13 करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है।

 

Image credits: our own

12 करोड़ की अचल संपत्ति

इसमें 12 करोड़ की अचल संपत्ति और 1 करोड़ 67 लाख रुपए मूल्य की चल संपत्ति शामिल है।
 

Image credits: our own

महलों जैसा घर

खबरों की मानें तो ओवैसी को शाही ठाठ-बाठ के साथ जिंदगी बिताना बहुत पसंद हैं, इसलिए उन्होंने अपने घर को भी महल जैसे लुक का बनवाया है।

 

 

Image credits: our own

लंदन से किया पढाई


15 मई 1969 को जन्में ओवैसी ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लंदन से लॉ की पढ़ाई की है। उनके करीबियों की मानें तो उन्हें घर पर असद भाई के नाम से पुकारा जाता है।

Image credits: our own

क्या है MS Dhoni की बेटी जीवा के नाम का मतलब? जानें

अनंत अंबानी की शादी में खर्च होंगे करोड़ों, सामने आया वेन्यू

मां बनने के बाद भी लगेंगी स्टाइलिश,पहनें Rubina Dilaik के ब्लाउज

बाघिन नहीं अप्सरा लगेंगी ! अनेरी वजानी के लहंगे को करें रिक्रिएट