कैसे पहचाने पनीर असली है या नकली?
Hindi

कैसे पहचाने पनीर असली है या नकली?

मुनाफा कमाने के चक्कर में बिकती है सिंथेटिक पनीर
Hindi

मुनाफा कमाने के चक्कर में बिकती है सिंथेटिक पनीर

फेस्टिवल के मौके पर दुकानदार मुनाफा कमाने के लिए असली की जगह सिंथेटिक पनीर बेच देते हैं। जानते हैं कि कैसे पहचाने पनीर असली है या नकली?
 

Image credits: social media
सिंथेटिक पनीर क्या है?
Hindi

सिंथेटिक पनीर क्या है?

यह नकली पनीर पामोलिन तेल, डिटर्जेंट पाउडर, ग्लिसरॉल मोनोस्टियरेट पाउडर और सल्फ्यूरिक एसिड जैसा केमिकल मिलाकर बनाया जाता है, जो सेहत के लिए खतरनाक होता है।

Image credits: Getty
घर बैठे पता करें पनीर असली या नकली?
Hindi

घर बैठे पता करें पनीर असली या नकली?

पनीर की शुद्धता चेक करने के लिए उसे हाथ से मसले। नकली पनीर चूरे की शक्ल में आ जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

नकली पनीर खाने के नुकसान क्या?

नकली पनीर में मौजूद केमिकल किडनी और लिवर के लिए नुकसानदायक साबित होते हैं, इससे पेटदर्द, डायरिया, एलर्जी, उल्टी की शिकायत हो सकती है।
 

Image credits: Freepik
Hindi

पैकेज्ड पनीर नकली हो सकता है?

पैकेज्ड पनीर ब्रांड और एक्सपायरी डेट की जांच करके खरीदनी चाहिए।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पनीर में आयोडीन टेस्ट विश्वसनीय है?

हां, आयोडीन टेस्ट से आप स्टार्च की पहचान कर सकते हैं, जो मिलावटी पनीर में होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या टोफू पनीर का अच्छा विकल्प है?

हां, टोफू शाकाहारी पनीर का अच्छा विकल्प है और यह प्रोटीन से भरपूर होता है।

Image credits: Freepik

अखबार में लिपटे पकौड़े: सेहत के लिए बड़ा खतरा, जानें क्‍यों?

क्या कैंसर से लड़ने में बियर कारगरर? रिसर्च के नतीजे चौंकाने वाले

कम उम्र में सफेद बाल? इन 5 उपायों से करें समस्या को हमेशा के लिए दूर

Bhai Dooj: डेट पर Confusion? 2 या 3 नवंबर, यहां जानें सही जवाब