क्या Aspirin से रुक सकता है कैंसर? वैज्ञानिकों की खोज से मचा हड़कंप!
Hindi

क्या Aspirin से रुक सकता है कैंसर? वैज्ञानिकों की खोज से मचा हड़कंप!

Hindi

एस्प्रिन बॉडी में कैंसर सेल्स फैलने से रोक सकती है?

क्या एस्प्रिन कैंसर को बढ़ने से रोक सकती है? कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक एस्प्रिन बॉडी में कैंसर सेल्स फैलने से रोक सकती है। जानिए इस चौंकाने वाली स्टडी के बारे में।

Image credits: Freepik
Hindi

एस्प्रिन से रुकेगा कैंसर?

रिसर्च में दावा किया गया है कि एस्प्रिन कैंसर कोशिकाओं के फैलाव को रोक सकती है! अगर यह सच साबित हुआ, तो यह कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैसे काम करती है एस्प्रिन?

वैज्ञानिकों के अनुसार, एस्प्रिन शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करती है और कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कैंसर का बढ़ना क्यों खतरनाक?

जब कैंसर कोशिकाएं शरीर में फैलने लगती हैं, तो इसे मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है, जो जानलेवा हो सकता है। एस्प्रिन इस प्रक्रिया को रोक सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

नेचर जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट

"नेचर जर्नल" में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एस्प्रिन कुछ प्रकार के कैंसर को बढ़ने से रोकने में कारगर साबित हुई है।

Image credits: Freepik
Hindi

TXA2 क्या है और इसका रोल?

शरीर में मौजूद TXA2 कंपाउंड खून का थक्का जमाने में मदद करता है, लेकिन यह हार्ट अटैक और कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एस्प्रिन TXA2 को कैसे रोकती है?

एस्प्रिन TXA2 के अत्यधिक प्रोडक्शन को रोकती है, जिससे शरीर की टी-सेल इम्यूनिटी बढ़ती है और कैंसर कोशिकाएं पनप नहीं पातीं।

Image credits: Freepik
Hindi

चूहों पर हुआ सफल परीक्षण

वैज्ञानिकों ने यह शोध चूहों पर किया, जहां उन्होंने देखा कि एस्प्रिन के प्रयोग से मेटास्टेटिक कैंसर को रोका जा सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

इंसानों पर ट्रायल कब होगा?

अब वैज्ञानिक इंसानों पर इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल करने की तैयारी में हैं। अगर यह सफल रहा, तो कैंसर का इलाज आसान हो सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या एस्प्रिन कैंसर की दवा बनेगी?

अगर यह रिसर्च सफल होती है, तो एस्प्रिन हर किसी के लिए एक सस्ती और प्रभावी कैंसर-रोधी दवा बन सकती है! हालांकि, इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।

Image credits: Freepik

Holashtak 2025: इन 8 दिनों में क्या करें और क्या नहीं?

डार्क स्पॉट्स गायब! ये 6 सीक्रेट टिप्स बदल देंगे आपकी स्किन

हल्दी के 5 सीक्रेट ट्रीटमेंट, जो आपके लिवर को कर सकते हैं डिटॉक्स!

पिंपल देखते ही फोड़ देते हैं? जानिए इससे होने वाले नुकसान