Lifestyle
क्या एस्प्रिन कैंसर को बढ़ने से रोक सकती है? कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक एस्प्रिन बॉडी में कैंसर सेल्स फैलने से रोक सकती है। जानिए इस चौंकाने वाली स्टडी के बारे में।
रिसर्च में दावा किया गया है कि एस्प्रिन कैंसर कोशिकाओं के फैलाव को रोक सकती है! अगर यह सच साबित हुआ, तो यह कैंसर के इलाज में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, एस्प्रिन शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करती है और कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकती है।
जब कैंसर कोशिकाएं शरीर में फैलने लगती हैं, तो इसे मेटास्टेटिक कैंसर कहा जाता है, जो जानलेवा हो सकता है। एस्प्रिन इस प्रक्रिया को रोक सकती है।
"नेचर जर्नल" में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, एस्प्रिन कुछ प्रकार के कैंसर को बढ़ने से रोकने में कारगर साबित हुई है।
शरीर में मौजूद TXA2 कंपाउंड खून का थक्का जमाने में मदद करता है, लेकिन यह हार्ट अटैक और कैंसर कोशिकाओं की ग्रोथ को भी प्रभावित करता है।
एस्प्रिन TXA2 के अत्यधिक प्रोडक्शन को रोकती है, जिससे शरीर की टी-सेल इम्यूनिटी बढ़ती है और कैंसर कोशिकाएं पनप नहीं पातीं।
वैज्ञानिकों ने यह शोध चूहों पर किया, जहां उन्होंने देखा कि एस्प्रिन के प्रयोग से मेटास्टेटिक कैंसर को रोका जा सकता है।
अब वैज्ञानिक इंसानों पर इस दवा का क्लिनिकल ट्रायल करने की तैयारी में हैं। अगर यह सफल रहा, तो कैंसर का इलाज आसान हो सकता है।
अगर यह रिसर्च सफल होती है, तो एस्प्रिन हर किसी के लिए एक सस्ती और प्रभावी कैंसर-रोधी दवा बन सकती है! हालांकि, इसका उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है।