Lifestyle

मम्मी भी लगेंगी कुंवारी, जब पहनेंगी स्वरा भास्कर सी 8 साड़ी

Image credits: Instagram

बनारसी साड़ी

स्वरा ने बीज और रेड कांबिनेशन की बनारसी साड़ी पहना है जिस पर पफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है।  न्यूड मेकअप, बालों में गजरा और ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी से स्वरा ने लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

फ्लोरल साड़ी

गर्मियों में स्वरा की फ्लोरल साड़ी कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ गोल्डन फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप, मरून लिपस्टिक और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

गोल्डन साड़ी

प्लेन गोल्डन सिल्क साड़ी के साथ स्वरा ने मरून पफ स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। खुले बालों में झूमर, मिनिमल मेकअप और मरून लिपस्टिक से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

सीक्वेंस साड़ी

स्वरा ने मल्टी कलर सीक्वेंस साड़ी पहनी है जिस पर उन्होंने ब्राउन ब्लाउज कैरी किया है। न्यूड मेकअप और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

ऑर्गेनसा साड़ी

पिंक कलर की फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेनसा साड़ी के साथ स्वरा ने स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। मिनिमल मेकअप, ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी और बालों का बन बना कर लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

शर्ट साड़ी

अगर आप इंडो वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो स्वरा का यह साड़ी स्टाइल कॉपी कर सकती है जिसके साथ उन्होंने मल्टी कलर शर्ट कैरी किया है।

Image credits: Instagram

कॉटन साड़ी

स्वरा ने यहां ब्लैक साड़ी पहना है जिस पर वाइट थ्रेड वर्क है। स्मोकी मेकअप,ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग और खुले बालों से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram

'दबंग'गर्ल को नहीं पसंद पीला, Haldi में इन एक्ट्रेस ने भी पहना अलग रंग

बहू से ज्यादा जवान दिखेंगी आप,फॉलो करें Preity Zinta का फिटनेस सीक्रेट

लड़के वाले कहेंगे रिश्ता कबूल है,जब पहनेंगी सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट

Yoga करने में लगेगा 100% मन,Janhvi Kapoor के वार्डरोब से चुनें Outfits