Glass Skin की मल्लिका हैं Nayanthara,अपनाती हैं ये खास Beauty Routine
Image credits: instagram
स्किन के लिए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट
साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा की स्किन वाकई बेहद खूबसूरत है।नयनतारा अपनी स्किन में आयुर्वेदिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। आयुर्वेदिक प्रोडक्ट स्किन को सुरक्षित रखते हैं।
Image credits: instagram
यूवी प्रोटक्शन के लिए सनस्क्रीन
एक्ट्रेस नयनतारा अपनी स्किन को UV रेज से बचाने के लिए सनस्क्रीन का हमेशा इस्तेमाल करती हैं। बिना सनस्क्रीन के नयनतारा घर के बाहर नहीं निकलती हैं।
Image credits: instagram
स्किन को जवां बनाता है विटामिन C
स्किन की चमक बढ़ाने के लिए नयनतारा खाने में विटामिन सी युक्त फलों को जरूर शामिल करती हैं। साथ ही फलों का जूस भी पीती हैं।
Image credits: instagram
पानी से रखती हैं स्किन हाइड्रेड
नयनतारा रोज दिन में आठ गिलास पानी जरूर पीती हैं। पानी की पर्याप्त मात्रा शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकलती है और त्वचा को हेल्दी बनाती है।
Image credits: instagram
कोकोनट ऑयल रखता है बालों को हेल्दी
बालों को हेल्दी बनाने के लिए नयनतारा केमिकल प्रोडक्ट के बजाय कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। इससे बालों को पोषण मिलने के साथ मजबूती भी मिलती है।
Image credits: instagram
नयनतारा को पसंद है नो मेकअप लुक
नयनतारा नो मेकअप लुक पर यकीन रखती हैं। किसी खास मौके पर ही उन्हें हल्का मेकअप करना पसंद है। ऐसा करने से स्किन को राहत मिलती है।
Image credits: instagram
आंखों में लगाती हैं नैचुरल काजल
नयनतारा को आंखों को स्मोकी लुक देने के लिए नैचुरल काजल (ऑर्गेनक) बेहद पसंद है। नयनतारा कैमिकल काजल से दूर रहती हैं।