बहू से ज्यादा जवान दिखेंगी आप,फॉलो करें Preity Zinta का फिटनेस सीक्रेट
Hindi

बहू से ज्यादा जवान दिखेंगी आप,फॉलो करें Preity Zinta का फिटनेस सीक्रेट

Hindi

49 की उम्र में 29वाला ग्लो

प्रीति जिंटा की उम्र भले बढ़ती जा रही हो लेकिन उनकी खूबसरती वैसे ही बरकरार है। एक्ट्रेस खूबसूरती के मामलों में हसीनाओं को मात देती हैं। ऐसे में उनका डाइट प्लान फॉलो कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रीति जिंटा का डाइट प्लान

प्रीति जिंटा सुबह 6-7 बजे के बीच उठ जाती हैं। इसके बाद वह गरम पानी पीती हैं। वहीं एक्सरसाइज के लिए उन्हें रनिंग पसंद है। वह लगभग15-20 मिनिट तक कॉर्डियो भी करती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वेट ट्रेनिंग लेती प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा वैसे तो जिम जाना पसंद नहीं करती हैं लेकिन फिट और वेट लिफ्टिंग ट्रेनिंग के लिए उन्हें जिम जाना जाना पड़ता है। वह हफ्ते में 4 दिन जिम एक्सरसाइज भी करती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पोर्शन में डाइट लेती हैं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा एक साथ खाने और ओवर इटिंग से बचने के लिए पोर्शन में खाना पसंद करता है। जिससे उन्हें ज्यादा भूख भी नहीं लगती और वेट भी कंट्रोल रहता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉर्ब्स फूड से दूरी

प्रीति जिंटा कार्ब्स फूड से दूर रहती है। इसकी जगह वह गलूटिन फ्री फूड खाती हैं। जो सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ ही वेटलॉस में भी मदद करता है। 

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई प्रोटीन-फाइबर का सेवन

प्रीति जिंटा लंच से डिनर और नाश्ते में हाई प्रोटीन वाली चीजों का सेवन करती हैं। जो उन्हें फिट रखता है। इसके साथ ही वह शाम 7 बजे के बाद कॉर्ब्स का सेवन बिल्कुल नहीं करती। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शुगर-डेयरी प्रोडेक्ट से दूरी

प्रीति जिंटा फिट रहने के लिए शुगर और डेयरी प्रोडेक्ट से दूर रहती हैं हालांकि वह चीट डे पर मीठा में चीज केक खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: Pinterest

लड़के वाले कहेंगे रिश्ता कबूल है,जब पहनेंगी सानिया मिर्ज़ा से 8 सूट

Yoga करने में लगेगा 100% मन,Janhvi Kapoor के वार्डरोब से चुनें Outfits

शिल्पा का होटल,यूनिक ड्रेस और 50 लोग,ऐसे होगी Sonakshi Sinha की शादी

बावला बन निहारेगा BF,वियर करके तो देखें Shraddha Kapoor सी Jewellery