Lifestyle

हर कोई पूछेगा दाम,जब पहनेंगी Athiya Shetty की डिजाइनर ज्वेलरी

Image credits: insta

मेटल सिल्वर सेट

फ्लोलर प्रिंट लहंगे के साथ आथिया शेट्टी ने मेटल सिल्वर सेट पहना है जो सुंदर लग रहा है। आप भी सिंपल-सोबर लुक के लिए ऐसा सेट सुन सकती हैं। 

Image credits: insta

पर्ल चोकर

इन दिनों पर्ल ज्वेलरी का क्रेज है। ये लहंगे-साड़ी दोनों के साथ अच्छी लगती है। अथिया ने लेयर पर्ल चोकर को लॉन्ग चेन पेंडेंट संग पहना है जो स्टाइलिश लुक दे रहा है। 

Image credits: insta

स्टोनवर्क इयररिंग्स

अथिया ने हैवी एंब्रॉयडरी सूट को स्टोनवर्क लॉन्ग इयररिंग्स के साथ टीमअप किया। आप ऑनलाइन और मार्केट से ऐसे लॉन्ग इयररिंग्स खरीद सकते हैं।  इयररिंग्स हैवी ना लगे तो बड्स यूज करें। 

Image credits: insta

ड्रॉप लॉन्ग इयररिंग्स

ड्रॉप लॉन्ग हैवी इयररिंग्स लुक को ग्लैमरस बनाते हैं। आप भी अथिया शेट्टी की तरह साड़ी संग लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं। झुमके हैवी तो लिपस्टिक न्यूड रखें। 

Image credits: insta

रीगल इयररिंग्स

रीगल इयररिंग्स हैवी आउटफिट संग जंचते हैं। अगर आप शादी में जा रही हैं तो अथिया की तरह इयररिंग्स चुन सकती हैं। खास बात है कि आपको इसके साथ ज्वेलरी की जरूत नहीं पड़ेगी।

Image credits: insta

डोम शेप इयररिंग्स

अथिया शेट्टी ने येलो सूट के साथ डोम शेप इयररिंग्स चुने। जो ग्लैम लुक दे रही है। अगर हैवी इयररिंग्स पहनने का शौक है तो एक्ट्रेस के इयररिंग्स जरूर ट्राई करें। 

Image credits: insta

हूप डिजाइन इयररिंग्स

हूप डिजाइन इयररिंग्स लाइटवेट होते हैं। अगर आप राउंडनेक सूट या ब्लाउज पहना हुआ है तो इयररिंग्स पहना सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन के कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: insta

गोल्डन नेकलेस

प्लेन लहंगे को हैवी लुक देने के लिए अथिया ने गोल्डन हैवी नेकलेस चुना। जो रॉयल लुक दे रहा है। आप भी ऐसा नेकलेस खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta

पोल्की नेकलेस

ग्रीन पोल्की नेकलेस ट्रेंड में है। ये हर आउटफिट के साथ खिलता है। आप भी अथिया की तरह चोकर पोल्की नेकलेस को साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: insta

देखता रह जाएगा दीदी का देवर,पहनें Sara Tendulkar के आउटफिट

50 में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का डाइट प्लान

इतने महंगे होटल में शादी करेंगे रकुल-जैकी,किराया सुन हो जाएंगे हैरान

स्वर्ग से कम नहीं अबू धाबी के ये जगहें, एक बार जरूर करें Visit