Hindi

देखता रह जाएगा दीदी का देवर,पहनें Sara Tendulkar के आउटफिट

Hindi

ब्लैक साड़ी

सारा तेंदुलकर ब्लैक साड़ी में अप्सरा लग रही हैं। उन्होंने शिमरी स्लीवलेस ब्लाउज और इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप फंक्शन में ग्लॉसी मेकअप संग ये लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रफल साड़ी

येलो रफल साड़ी में सारा ने प्योर एथनिक लुक कैरी किया है। बालों में गजरा और गोल्डन नेकलेस संग लुक पूरा किया आप भी ऐसा अटायर  वियर कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

ब्लैक लहंगा

सारा ने ब्लैक लहंगे को यूनिक लुक देने के लिए ब्रॉड नेक ब्लाउज चुना है। आप इस ब्लाउज को स्कर्ट संग भी चुन सकते हैं। सेटल ज्वेलरी अटायर में चार-चांद लगाएगी। 

Image credits: insta
Hindi

शरारा सेट

कुर्ती और शरारा का जमाना गया। इस बार सारा तेंदुलकर का ब्रालेट ब्लाउज संग शरारा सेट ट्राई करें। मिनिमल मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। हेयर स्टाइल के मैसी बन चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट लहंगा

समर सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में वाइब्रेंट कलर की जगह सारा के व्हाइट लहंगे से इंसिप्रेशन लें। सारा ने गोल्डन वर्क व्हाइट लहंगे को मैचिंग ब्लाउज-हैवी ज्वेलरी के साथ पेयर किया है।

Image credits: insta
Hindi

बनारसी लहंगा

सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो सारा की तरह बनारसी लहंगा चुन सकती हैं। अगल लहंगा सिंपल हैं तो हैवी दुपट्टा कैरी करें। मिनिमल ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट करें मेकअप सेटल रखें। 

Image credits: insta
Hindi

पिंक लहंगा

घर मे जल्द किसी की शादी है तो सारा तेंदुलकर के हैवी एंब्रॉयडरी पिंक लहंगे को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में इस पैर्टन के लहंगे आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest

50 में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का डाइट प्लान

इतने महंगे होटल में शादी करेंगे रकुल-जैकी,किराया सुन हो जाएंगे हैरान

स्वर्ग से कम नहीं अबू धाबी के ये जगहें, एक बार जरूर करें Visit

मुस्लिम मुल्क में हिंदू मंदिर का उद्घाटन,बनारस से अयोध्या की तक की छाप