UAE स्थित अबू धाबी में स्थित हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने 14 फरवरी को किया। ऐसे में अबू धाबी में जाने प्लान बना रहे हैं तो मंदिर संग आबू धाबी के इन जगहों पर जाना ना भूलें।
अबू धाबी स्थित फेरारी वर्ल्ड दुनिया का सबसे बड़े इनडोर इंटरनेटमेंट पार्क एक है। यहां पर लग्जरी कारों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसे पूरी तरह से कांच और स्टील से बनाया है।
अगर आप शेखों के पुराना जीवन जानने में उत्सुक हैं तो हेरिटेज विलेज जाना ना भूलें। यहां पर इमीराती जीवन के बारे में जान सकेंगे। इतना ही नहीं यहां पर मेटल वर्क की वर्क शॉप दी जाती है।
अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो अबू धाबी स्थित डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठाना बिल्कुल ना भूले। यहां पर आप रोमांच का अनुभव और ड्यून ड्राइविंग का मजा उठा सकते हैं।
सादियात पब्लिक बीच अबू धाबी की पॉपुलर जगहों में से एक हैं। यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स,बोटिंग और बीच में कॉकटेल का मजा उठा सकते हैं।
शेख जायद ग्रैंड मस्जिद (Sheikh Zayed Grand Mosque) दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में एक हैं। ऐसे में अगर आप अबू धाबी आ रहे हैं तो वास्तुकला देखने के लिए इसका दीदार करें।