स्वर्ग से कम नहीं अबू धाबी के ये जगहें, एक बार जरूर करें Visit
Hindi

स्वर्ग से कम नहीं अबू धाबी के ये जगहें, एक बार जरूर करें Visit

UAE में हिंदू मंदिर का उद्घाटन
Hindi

UAE में हिंदू मंदिर का उद्घाटन

UAE स्थित अबू धाबी में स्थित हिंदू मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी ने 14 फरवरी को किया। ऐसे में अबू धाबी में जाने प्लान बना रहे हैं तो मंदिर संग आबू धाबी के इन जगहों पर जाना ना भूलें।

Image credits: social media
फेरारी वर्ल्ड
Hindi

फेरारी वर्ल्ड

अबू धाबी स्थित फेरारी वर्ल्ड दुनिया का सबसे बड़े इनडोर इंटरनेटमेंट पार्क एक है। यहां पर लग्जरी कारों के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसे पूरी तरह से कांच और स्टील से बनाया है। 

Image credits: our own
हेरिटेज विलेज
Hindi

हेरिटेज विलेज

अगर आप शेखों के पुराना जीवन जानने में उत्सुक हैं तो हेरिटेज विलेज जाना ना भूलें। यहां पर इमीराती जीवन के बारे में जान सकेंगे। इतना ही नहीं यहां पर मेटल वर्क की वर्क शॉप दी जाती है।

Image credits: our own
Hindi

डेजर्ट सफारी

अगर आप एडवेंचर लवर हैं तो अबू धाबी स्थित डेजर्ट सफारी का लुत्फ उठाना बिल्कुल ना भूले। यहां पर आप रोमांच का अनुभव और ड्यून ड्राइविंग का मजा उठा सकते हैं। 

 


 

 

Image credits: our own
Hindi

सादियात पब्लिक बीच

सादियात पब्लिक बीच अबू धाबी की पॉपुलर जगहों में से एक हैं। यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स,बोटिंग और बीच में कॉकटेल का मजा उठा सकते हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

शेख जायद ग्रैंड मस्जिद (Sheikh Zayed Grand Mosque)

शेख जायद ग्रैंड मस्जिद (Sheikh Zayed Grand Mosque) दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में एक हैं। ऐसे में अगर आप अबू धाबी आ रहे हैं तो वास्तुकला देखने के लिए इसका दीदार करें। 

Image credits: our own

मुस्लिम मुल्क में हिंदू मंदिर का उद्घाटन,बनारस से अयोध्या की तक की छाप

एशिया की सबसे बड़ी 'बदनाम गली',जहां सजता है जिस्म का बाजार !

फंक्शन सभी पूछेंगे उम्र,जब पहनेंगी Raveena Tandon के आउटफिट

आज है बसंत पंचमी - पहने ये वाली पीली साड़ी