Lifestyle

50 में लगेंगी 25 की ! फॉलो करें मलाइका अरोड़ा का डाइट प्लान

Image credits: our own

डाइटिंग नहीं करती मलाइका

मलाइका की फिटनेस देख कर लोग यही सोचते हैं कि फिट रहने के लिए मलाइका खाने से बचती होंगी लेकिन ऐसा नहीं है, मलाइका खुद बता चुकी हैं कि उन्हें खाने-पीने का काफी शौक है। 

Image credits: our own

जानते हैं मलाइका की फिटनेस का राज़

अगर आप भी मलाइका की तरह फिट रहना चाहती हैं तो चलिए जानते हैं मलाइका अरोड़ा अपनी डाइट में क्या लेती हैं जिससे वो खुद को फिट रखती है।
 

Image credits: our own

मॉर्निंग

मलाइका दिन की शुरुआत वॉटर या डिटॉक्स ड्रिंक से  करती हैं। वह एक कप गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाती हैं या जीरा पानी पीती हैं। इससे मलाइका की बॉडी पूरे दिन हाइड्रेटेड रही। 


 

Image credits: our own

लंच

लंच में वो थोड़ा कार्ब और गुड फैट जैसे चिकन और चावल, साबुत अनाज या सब्जियां खाती हैं। इसके अलावा वह चिकन के साथ चावल, कुछ सब्जियां या साबुत अनाज खाती हैं। 

 

Image credits: our own

डिनर

 शाम को  7:30 बजे तक प्रॉपर खाना लेती हैं, डिनर में एक्ट्रेस सब कुछ थोड़ा थोड़ा खाती हैं जैसे सब्जियां, अंडे या कुछ फलियां या दालें। एक्ट्रेस ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक खाना लेती हैं। 

 

Image credits: our own

इंटरमिटेंट फास्टिंग

शाम 7 बजे के बाद कुछ भी खाना पसंद नहीं करती। हालांकि इस दौरान मलाइका भूख लगने पर अखरोट या फिर मूंगफली का सेवन करती हैं। वो 18 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग करती हैं। 

 

Image credits: our own

जंक फ़ूड से परहेज़

एक्ट्रेस बाहर का जंक फूड खाने से भी परहेज करती हैं। इसके बजाय वो लिक्विड लेना पसंद करती हैं। 
 

Image credits: our own

नियमित एक्सरसाइज

अगर आप भी मलाइका अरोड़ा की तरह शानदार फिट बॉडी पाना चाहती हैं  तो  डेली रूटीन में हेल्दी डाइट शामिल करें। नियमित एक्सरसाइज करें और खुद को मलाइका की तरह सुपरफिट रखें।

Image credits: our own

इतने महंगे होटल में शादी करेंगे रकुल-जैकी,किराया सुन हो जाएंगे हैरान

स्वर्ग से कम नहीं अबू धाबी के ये जगहें, एक बार जरूर करें Visit

मुस्लिम मुल्क में हिंदू मंदिर का उद्घाटन,बनारस से अयोध्या की तक की छाप

एशिया की सबसे बड़ी 'बदनाम गली',जहां सजता है जिस्म का बाजार !