Hindi

Avneet Kaur के 10 ब्लाउज डिजाइन में लगेंगी हुस्न परी

Hindi

डिजाइनर ब्लाउज

ब्रालेट डिजाइनर ब्लाउज में अवनीत कहर ढा रही हैं। उन्होंने वन साइडेड ब्लाउज चुना है आप भी भाई की शादी में ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं ये ग्लैमरस लुक देने के साथ एट्रेक्टिव लगता है। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

कढ़ाईदार स्ट्रिप ब्लाउझ में अवनीत स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने हैवी इयररिंग्स और मांग टीका लगाया है। ऐसा ब्लाउज आप साड़ी संग पहनकर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

प्लेन साड़ी संग अवनीत कौर ने ऑफ शोल्डर शिमरी गोल्डन ब्लाउज पहना है जो ग्लैमरस लुक क्रिएट रहा है। फेयरवेल में आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज

अवनीत ने टिशू लहंगे के साथ वी नेक डिजाइन का सिंपल ब्लाउज डिजाइन चुना है। सिंपल-सोबर लुक के लिए ये ब्लाउज बेस्ट रहते हैं। आप भी साड़ी संग इसे टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीपनेक ब्लाउज

डीपनेक ब्लाउज हैवी बस्ट पर जंचते हैंं। जहां सारा फोकस केवल नेकलाइन पर होता है। आप लहंगे और साड़ी दोनों के साथ इस ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज

अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो अवनीत का सिंगल स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज चुनें। साड़ी संग ये ब्लाउज स्टाइलिश लुक देती हैं। आप चोकर नेकपीस संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज

अवनीता ने बटरफ्लाई पैटर्न के ब्लाउज को स्कर्ट संग पेयर किया है। ये ब्लाउज स्टाइलिश लुक देते हैं। आप साड़ी के ये ब्लाउज चुने। मार्केट में रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी ब्लाउज

मैरिड वुमन पर अवनीत का एंब्रॉयडरी ब्लाउज जंचेगा। स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज में सारा फोकस नेकलाइन पर रहता है। आप भी इस ब्लाउज को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड ब्लाउज

प्रिंटेड ब्लाउज 2023 में खूब ट्रेंड में रहे। सेसी लुक के लिए ये ब्लाउज परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने टाइनोट ब्लाउज को मैचिंग पैंट संग पेयर किया है ऐसा ब्लाउज साड़ी संग डिजाइन करवाएं।

Image credits: instagram

दिल धड़का देंगी 10 डिजाइनर वेलवेट साड़ियां

New Year Party में कुछ मीठा हो जाए,30 मिनट में बनाएं चॉकलेट पुडिंग

New Year पर घर में ये 5 Plants लगाने से होगी बरकत

भारत के इस व्यापारी से लोन लेते थे अंग्रेज,संपत्ति अंबानी से भी ज्यादा